Home Top News PM मोदी के त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचने पर कांग्रेस ने किया पोस्ट, इंदिरा गांधी का क्यों किया जिक्र?

PM मोदी के त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचने पर कांग्रेस ने किया पोस्ट, इंदिरा गांधी का क्यों किया जिक्र?

by Vikas Kumar
0 comment
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचने पर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट किया है. इस पोस्ट में इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया गया है.

Jairam Ramesh on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के दौरान अब त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे हैं. कांग्रेस नेता लगातार पीएम मोदी के सबसे बड़े डिप्लेमैटिक दौरे से जुड़े एक्स पोस्ट कर रहे हैं. कुछ पोस्ट में जहां पीएम मोदी पर निशाना साधा जा रहा है तो वहीं कुछ पोस्ट ऐसे भी हैं जिसमें कांग्रेस अपने पुराने नेता और उस देश के नेताओं के गहरे संबंधों पर प्रकाश डाल रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को एक और एक्स पोस्ट किया है जिसमें इंदिरा गांधी और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा का भी जिक्र किया गया है.

जयराम रमेश ने क्या लिखा?

जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, “सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रधानमंत्री आज त्रिनिदाद और टोबैगो में होंगे. त्रिनिदाद और टोबैगो एक छोटा जुड़वां द्वीप गणराज्य है जिसने कई विश्व हस्तियों को जन्म दिया है. हम भारत में इसे उन स्थानों में से एक के रूप में जानते हैं जहां 19वीं शताब्दी में अंग्रेज हजारों गिरमिटिया मजदूरों को ले गए थे. उनके कुछ वंशजों ने राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई है, जैसे बासदेव पांडे जो 1995-2001 के दौरान प्रधानमंत्री थे, और वर्तमान प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर; साहित्य में वी.एस. नायपॉल, जिन्होंने 2001 में नोबेल पुरस्कार जीता, और उनके भाई शिव नायपॉल; और क्रिकेट में स्पिनर सन्नी रामाधीन, जिन्हें जून 1950 में लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज द्वारा इंग्लैंड को पहली बार हराने के बाद रचित शानदार विक्ट्री कैलिप्सो में अमर कर दिया गया था.”

किस बुक का जिक्र किया?

जयराम रमेश ने इसी एक्स पोस्ट में आगे लिखा, “शानदार बहु-नस्लीय त्रिनिदाद और टोबैगो में भारत से जुड़ाव के अलावा भी बहुत कुछ है. एरिक विलियम्स, प्रथम प्रधानमंत्री और वहां स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता, एक शानदार इतिहासकार थे, जिनकी पुस्तक कैपिटलिज्म एंड स्लेवरी, जो पहली बार 1944 में प्रकाशित हुई थी, एक क्लासिक बनी हुई है. इंदिरा गांधी ने अक्टूबर 1968 में पोर्ट ऑफ स्पेन में मुलाकात के दौरान इस विषय पर उनसे लंबी बातचीत की थी. मेजबानों ने उनकी यात्रा पर एक सुंदर फिल्म बनाई. सीएलआर जेम्स एक असाधारण मार्क्सवादी विद्वान और कार्यकर्ता थे, जिनके इतिहास, राजनीति, समाजशास्त्र, साथ ही क्रिकेट पर अग्रणी कार्य आज भी पढ़े और विश्लेषित किए जाते हैं. किसी और से ज्यादा, वे 1960 में वेस्टइंडीज को अपना पहला अश्वेत कप्तान देने के लिए जिम्मेदार थे, जो बेहद प्रेरणादायक और आज भी सम्मानित फ्रैंक वॉरेल थे. जॉर्ज पैडमोर ब्रिटिश उपनिवेशवाद के खिलाफ एक अथक प्रचारक और आयोजक थे और वे और वीके कृष्ण मेनन 1930 के दशक के अंत में लंदन में साथी थे. त्रिनिदाद और टोबैगो ने लेरी कॉन्स्टेंटाइन और ब्रायन लारा जैसे सभी समय के कुछ महान क्रिकेटरों को जन्म दिया है. भारत के बेहतरीन लेग स्पिनरों में से एक सुभाष गुप्ते साठ के दशक की शुरुआत में यहीं बस गए और अपना परिवार बसाया. ढाई दशक बाद त्रिनिदाद की भाषाविद् पैगी रामेसर मोहन भारत में बस गईं और बाद में उन्होंने वांडरर्स. किंग्स. मर्चेंट्स: द स्टोरी ऑफ़ इंडिया थ्रू इट्स लैंग्वेजेज (2021) और फादर टंग, मदर लैंड: द बर्थ ऑफ़ लैंग्वेज इन साउथ एशिया (2025) जैसी शिक्षाप्रद और आकर्षक किताबें लिखीं.”

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने किया घाना की संसद को संबोधित, भारत की तारीफ के साथ किन मुद्दों का किया जिक्र?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?