India Vs England Test Series: भारतीय टीम ने दूसरा मुकाबला जीतकर इंग्लैंड को अंदर से हिलाकर रख दिया है. साथ ही आकाश दीप ने गेंदबाजी ने भारतीय टीम को जीताने में अहम भूमिका निभाई है.
India Vs England Test Series: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस बात को स्वीकार लिया है कि भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में हर स्तर पर शानदार प्रदर्शन करके दिखाया. साथ ही स्टोक्स ने तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) को अविश्सनीय गेंदबाज बताया और उनकी गेंदबाजी की तकनीक को लेकर खूब प्रशंसा की. स्टोक्स ने यह भी कहा कि आकाश की गेंदबाजी की वजह से ही निर्णायक मैच में काफी लंबी खाई पैदा हो गई. इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में आकाश ने 10 विकेट लेकर हर एक विश्लेषक को चौंका दिया. उन्होंने दूसरे मुकाबले में छह विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ने का काम किया और भारतीय टीम इस मैच को 336 रनों से जीत लिया. वहीं, पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है और अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
पिच का दरार का फायदा आकाश ने उठाया
मैच खत्म होने के बाद स्टोक्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि मैच के चौथे और पांचवें दिन आकाश ने पिच की दरार का काफी फायदा उठाया. साथ ही लगातार कोण बदलकर गेंदबाजी करना बहुत कमाल की बात है. वह काफी केंद्रित गेंदबाज हैं और पिच पर मौजूद हर दरार को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाज को गेंदबाजी कर रहे थे. पांचवें दिन हैरी ब्रूक जिस गेंद पर आउट हुए, उस पर कोई बल्लेबाज कुछ नहीं कर सकता था. उन्होंने बताया कि जब जैमी स्मिथ एक तरफ खड़े होकर रन बना रहे थे उस वक्त मैं दूसरी तरफ खड़ा था. गेंद जब एक फुट की दूरी पर थी उस वक्त क्रीज पर कोण बदलते हुए भी उस क्षेत्र में शानदार गेंदबाजी की, इस दौरान उनके अंदर का खतरनाक गेंदबाज नजर आ रहा था.
स्टोक्स ने बताया कब बदला मैच का रुख
इंग्लैंड के कप्तान ने बताया कि 300 या उससे ज्यादा रनों से हारना काफी बड़ा अंतर है. जब हम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे तो हमें ये पता था कि हम कहां पर फंस सकते हैं. लेकिन जब चौथे दिन तीन और पांचवें दिन दो विकेट जल्दी गिरने के बाद का पूरा तरह से रुख बदल गया. इसके अलावा स्टोक्स ने यह भी माना कि भारतीय टीम ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया. उन्होंने कहा कि भारत ने इस हफ्ते ऑलराउंडर प्रदर्शन करके दिखाया है और इंग्लैंड से कई बेहतर टीम ने अपना खेल खेला है. साथ ही यह कारनामा हमने पहले टेस्ट मैच में करके दिखाया था लेकिन दूसरे में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी भारी पड़ गई.
यह भी पढ़ें- जैक क्राउली की लापरवाही पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व कप्तान! बोले- शुभमन गिल से लेनी चाहिए सलाह!
