Special Ops 2 Release Date: ‘स्पेशल ऑप्स 2’ न सिर्फ एक सीरीज है, बल्कि एक इंटेंस जर्नी है, जो भारत की डिजिटल सुरक्षा और साइबर थ्रेट के बीच एक रॉ एजेंट की लड़ाई को बखूबी दिखाने वाली है. तो तैयार हो जाइए हिम्मत सिंह की वापसी के लिए.
Special Ops 2 Release Date: फैंस को जिसका बेसब्री से इंतजार था, अब उसमें एक हफ्ते की देरी हो गई है. के के मेनन स्टारर चर्चित स्पाई थ्रिलर ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की रिलीज डेट बदल दी गई है. पहले यह सीरीज 11 जुलाई को जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 18 जुलाई 2025 को रिलीज होगी.
के के मेनन ने खुद दी जानकारी
केके मेनन ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा,“स्पेशल ऑप्स के सभी चाहने वालों के लिए सूचना,बस एक हफ्ता और इंतजार, अब ये 11 जुलाई को नहीं बल्कि 18 जुलाई को आएगा. कुछ चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं होतीं, लेकिन चिंता की बात नहीं, सारे एपिसोड एक साथ रिलीज होंगे.”
क्या है ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की कहानी?

स्पेशल ऑप्स 2 की कहानी एक हाई-टेक और मॉर्डन वॉर ज़ोन साइबर आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है. भारत जब डिजिटल पेमेंट सिस्टम जैसे UPI और AI टेक्नोलॉजी में दुनिया का लीडर बन रहा है, तभी सामने आता है एक अदृश्य साइबर दुश्मन. हिम्मत सिंह (के के मेनन) और उनकी भरोसेमंद टीम को इस बार डिजिटल दुनिया के भीतर छिपे एक खतरनाक षड्यंत्र का पर्दाफाश करना है.
थ्रिल और इमोशन से भरपूर दूसरा सीजन
निर्देशक शिवम नायर द्वारा बनाई गई यह सीरीज अपने पहले सीजन से भी ज्यादा इंटेंस और थ्रिलिंग होने वाली है. हाई लेवल इंटेलिजेंस मिशन, इंटरनेशनल कनेक्शन, और साइबर वॉरफेयर की कहानी को बेहद मॉडर्न ट्रीटमेंट के साथ पेश किया गया है.
कौन-कौन होंगे कास्ट में?
सीजन 2 में एक बार फिर के के मेनन अपने आइकॉनिक रोल हिम्मत सिंह में नजर आएंगे. साथ में दिखेंगे:
• करण टैकर
• विनय पाठक
• मुज़म्मिल इब्राहिम
• सैयामी खेर
• मेहर विज
• ताहिर राज भसीन और
• प्रकाश राज भी नए किरदारों में नजर आएंगे.
कहां देख सकते हैं सीरीज?
‘स्पेशल ऑप्स 2’ को आप 18 जुलाई 2025 से जियो सिनेमा और डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं और खास बात ये है कि सारे एपिसोड एक साथ रिलीज होंगे.
क्यों बढ़ी रिलीज डेट?
केके मेनन ने बताया कि कुछ चीजें उनके नियंत्रण में नहीं थीं, जिसकी वजह से डेट टालनी पड़ी. हालांकि, क्रिएटर्स का वादा है कि इंतजार के बाद मिलने वाला एक्सपीरियंस और भी दमदार होगा.
यह भी पढ़ें: Trendy Labubu Dolls: लाबुबू डॉल्स बनीं नया फैशन स्टेटमेंट, मौनी से लेकर रिहाना तक सब हो रहीं दीवानी
