Love Story: प्यार सिर्फ जवानी का खेल नहीं, बल्कि हर उम्र में सबसे बड़ी ताकत है. कई बार बॉलीवुड फिल्मों में भी खूबसूरत लव स्टोरी देखी जा चुकी हैं. ये 5 फिल्में हमें सिखाती हैं कि प्यार कभी खत्म नहीं होता.
10 July, 2025
Love Story: बॉलीवुड में हमेशा से ही लव स्टोरीज बनती आईं हैं और आगे भी बनती रहेंगी. कॉलेज रोमांस, शादी के पहले का प्यार, या पहली नजर की मोहब्बत, हर तरह के इश्क़ पर मूवी बन चुकी हैं. लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिन्होंने मोहब्बत के माइने ही बदल दिए. इन फिल्मों में दिखाया गया है कि प्यार सिर्फ जवानी तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि जिंदगी के हर मोड़ पर साथ निभाने वाला रिश्ता है. अगर आपने अब तक ये फिल्में नहीं देखी हैं, तो टाइम मिलते ही देख लें. अपने पार्टनर के साथ देखेंगे तो और भी अच्छा है.

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
साल 1995 में रिलीज हुई दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, राज और सिमरन की लव स्टोरी है. ये फिल्म आज भी इंडियन सिनेमा की सबसे आइकॉनिक रोमांटिक फिल्म मानी जाती है. यशराज स्टाइल रोमांस, स्विट्ज़रलैंड की वादियां और ‘जा सिमरन जा…’ जैसे डायलॉग्स ने शाहरुख खान और काजोल की इस फिल्म को यादगार बनाया.

जब वी मेट
करीना कपूर और शाहिद कपूर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक जब वी मेट साल 2007 में रिलीज हुई थई. गीत और आदित्य की अनोखी केमिस्ट्री ने इस फिल्म को यंग जेनेरेशन की फेवरेट लव स्टोरी बना दिया. इम्तियाज़ अली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म रोमांस, कॉमेडी और इमोशन्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.
यह भी पढ़ेंः Gurudutt Best Movie: क्या आपने देखी हैं गुरुदत्त की वो 5 फिल्में, जो आज भी दिल को छू जाती हैं

अशिकी 2
साल 2013 में रिलीज हुई खूबसूरत लव स्टोरी आशिकी 2 भी इस लिस्ट का हिस्सा है. ये एक इमोशनल और इंटेंस लव स्टोरी, जिसमें राहुल और आरोही की कहानी और फिल्म के गानों ने हर किसी के दिल को छुआ. आशिकी 2 में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई.

रॉकस्टार
जब प्यार इबादत बन जाए, तो उसका असर कुछ और ही होता है. रणबीर कपूर की ज़बरदस्त परफॉर्मेंस और इम्तियाज़ अली के डायरेक्शन ने ‘रॉकस्टार’ को बॉलीवुड की अनोखी लव स्टोरी बना दिया. साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म में रणबीर के साथ नरगिस फाखरी लीड रोल में थीं.

कल हो ना हो
शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म कल हो ना हो साल 2003 में रिलीज हुई थी. अमन, नैना और रोहित की ये कहानी सिर्फ रोमांस नहीं, बल्कि ज़िंदगी की कदर करना भी सिखाती है. अगर आपने ये कल्ट फिल्म अभी तक नहीं देखी, तो जरूर देखें.
यह भी पढ़ेंः कहानी किताबों से, रोमांस सिल्वर स्क्रीन तक; वो 5 बॉलीवुड फिल्में जो बेस्ड हैं नोवल्स पर
