Home मनोरंजन सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, हंस कर लोट-पोट हुए फैन्स; इन दिग्गजों के साथ सजी फिल्म

सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, हंस कर लोट-पोट हुए फैन्स; इन दिग्गजों के साथ सजी फिल्म

by Live Times
0 comment
Son Of Sardaar 2 Trailer Out

Son Of Sardaar 2 Trailer Out : अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो चुका है.

Son Of Sardaar 2 Trailer Out : अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. हालांकि, फिल्म के पहले पार्ट ने जितना लोगों को हंसाया है उतना दूसरे पार्ट के ट्रेलर को देखकर मजा नहीं आया है. वहीं, 15 दिन पहले ‘सन ऑफ सरदार-2’ का टीजर आया था, जिसे देखकर लोग बहुत एक्साइटेड हो गए थे. अब फिल्म के ट्रेलर ने लोगों का मनोरंजन किया है.

दिखी सनी देओल की झलक

इस ट्रेलर में कई ऐसी पंचिंग लाइंस हैं, जिन्हें सुनकर आपको ये मन करेगा कि बस इस फिल्म को जल्द से जल्द देख लें. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है सन ऑफ सरदार के पहले पार्ट के साथ जिसमें संजय दत्त से लेकर बिंदु दारा सिंह तक सितारे दिख रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत अंग्रेजी दादी को पोल डांस करवाने से होती है, जिसे करते-करते वह अचानक गिरती हैं और फोल्ड हो जाती हैं जिसे देख फैन्स की हंसी नहीं छूट रही हैं. इस बीच जस्सी की मुलाकात तीन लेडीज से होती है जिसमें से एक को वह मजेदार डायलॉग बोलते हुए कहते हैं कि ‘तू पहले तो सिर्फ जनानी थी, लेकिन अब एक जनानी वो भी पाकिस्तानी..तुम हमारे देश पर बम फोड़ते हो हमारे देश पर जिसे देखकर फैन्स कह रहे हैं कि फिल्म में पाकिस्तान को भी रोस्ट किया है.

यह भी पढे़ें: Popular Indian Film Of 2025 : इन फिल्मों ने IMDB की मोस्ट पॉपुलर लिस्ट में बनाई जगह, कमाई के साथ…

मृणाल ठाकुर के साथ मस्त है केमिस्ट्री

वहीं, दूसरे तरफ अजय और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री भी बेहद खास लग रही है. जब मृणाल अपनी दोस्त की शादी करवाने के लिए खुद मम्मी और अजय देवगन को पिता बना देती हैं और रवि किशन जोकि उसके पिता है, उन्हें इम्प्रेस करने के लिए बॉर्डर फिल्म की कहानी सुनाने लगते हैं. इस ट्रेलर में कभी-कभी अजय देवगन ने वहीं सीन रिक्रिएट किए हैं, जो सनी देओल के बॉर्डर में है.

फिल्म में ये कास्ट है शामिल

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुबरा सैत, विंदु दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया और साहिल मेहता जैसे सितारे शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: राजनीति छोड़ एक्टिंग में एक बार फिर लक आजमा रही हैं स्मृति ईरानी, 25 साल बाद वापसी; इस दिन होगा शो रिलीज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?