Malik And Aankhon Ki Gustaakhiyan Collection : इस हफ्ते अगर आपने वीकेंड का कोई प्लॉन नहीं बनाया है तो ये फिल्में आपका मनोरंजन कर सकती हैं. बॉक्स ऑफिस पर भी इनकी कमाई ठीक-ठाक रही है.
Malik And Aankhon Ki Gustaakhiyan Collection : इस हफ्ते अगर आप अपने पार्टनर के साथ टाइम बीताना चाहते हैं और इस वीक बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. उन दोनों फिल्मों की बात करे तो इनमें राजकुमार राव की ‘मालिक’ और विक्रांत मैसी, शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ शामिल हैं. दोनों ही फिल्में 11 जुलाई को थिएटर में रिलीज हो चुकी है. हालांकि, दोनों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की है.
मालिक ने इतना किया कलेक्शन

फिल्म की पहली दिन की कमाई बेहद चौंकाने वाली है. इसने 3.35 करोड़ रुपये से ओपनिंग की है जो उम्मीद से बहुत ही ज्यादा कम है. इस मूवी को 50 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया गया है. हालांकि, राजकुमार राव की फैन फॉलोइंग को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें वीकेंड का लाभ मिल सके. गौरतलब है कि रात के शो के दौरान 21.88 प्रतिशत दर्शकों ने मौजूदगी दर्ज रही.
यह भी पढ़ें: सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, हंस कर लोट-पोट हुए फैन्स; इन दिग्गजों के साथ सजी फिल्म
आंखों की गुस्ताखियां ने भी लोगों को किया निराश

बता दें कि एक्ट्रेस शनाया कपूर ने फिल्म आंखों की गुस्ताखियां से डेब्यू कर रही हैं. फिल्म ने लोगों को पहले दिन निराश कर दिया है.
पहले दिन इसने करीब 35 लाख रुपये की कमाई की है. उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म को फायदे मिले. गौरतलब है कि विक्रांत मैसी ये नई फिल्म रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट कहानी ‘द आइज हैव इट’ पर बेस्ड है.
यह भी पढे़ें: Popular Indian Film Of 2025 : इन फिल्मों ने IMDB की मोस्ट पॉपुलर लिस्ट में बनाई जगह, कमाई के साथ…
