Home Latest News & Updates हिंदुओं और सिखों को कौन बांट रहा, लेन-देन पर योगी आदित्यनाथ के बोल के क्या हैं मायने, इस साजिश का खुलासा

हिंदुओं और सिखों को कौन बांट रहा, लेन-देन पर योगी आदित्यनाथ के बोल के क्या हैं मायने, इस साजिश का खुलासा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
CM YOGI

योगी ने कहा कि उन्होंने धर्मांतरित लोगों की घर वापसी कराने के लिए ज़िले में एक टीम भेजी है. यूपी आतंकवाद निरोधी दस्ते ने 6 जुलाई को छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन दोनों को गिरफ्तार किया था.

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दावा किया कि हिंदुओं और सिखों के बीच दरार डालने की कोशिश की जा रही है. लोगों से ऐसी हरकतों से सावधान रहने की अपील की. उन्होंने यह भी दावा किया कि अब जेल में बंद बलरामपुर के छांगुर बाबा ने धर्मांतरण के लिए दरें तय की थीं, जिससे 100 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ. आदित्यनाथ ने यह टिप्पणी गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित उत्तर प्रदेश-दिल्ली बलिदान संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर की. उन्होंने कहा कि पीलीभीत में भी धर्मांतरण के कुछ मामले सामने आए हैं और लोगों से धर्मांतरण के प्रति थोड़ा सतर्क रहने को कहा.

धर्मांतरण के लिए तय थीं दरें

योगी ने कहा कि आपने देखा होगा कि किस तरह की साजिश चल रही है. हमने हाल ही में बलरामपुर में एक बड़ी कार्रवाई की है. आपने देखा होगा कि उन्होंने दरें तय कर दी थीं. यानी धर्मांतरण के कार्यक्रम को कैसे आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने हिंदुओं, ब्राह्मणों, क्षत्रियों, सिखों, अन्य ओबीसी जातियों, अनुसूचित जातियों और (अनुसूचित) जनजातियों के धर्मांतरण के लिए दरें तय कर दी थीं. विदेशों से पैसा आ रहा था. ज़रा सोचिए, उनके 40 खातों में अब तक 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा का लेन-देन हो चुका है. योगी ने कहा कि उन्होंने धर्मांतरित लोगों की घर वापसी कराने के लिए ज़िले में एक टीम भेजी है. यूपी आतंकवाद निरोधी दस्ते ने 6 जुलाई को बड़े पैमाने पर धर्मांतरण रैकेट चलाने के आरोप में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन, दोनों को बलरामपुर जिले के माधपुर के मूल निवासी को गिरफ्तार किया था.

सिख गुरुओं के बलिदान की सराहना

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कहा कि उसे ऐसी जानकारी मिली है जिससे पता चलता है कि इस व्यक्ति ने अपने और अपने सहयोगियों से जुड़े 40 बैंक खातों में मुख्य रूप से मध्य पूर्व से, लगभग 106 करोड़ रुपये जमा किए हैं. इस कार्यक्रम में आदित्यनाथ ने सिख गुरुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि परिस्थितियां बदल गई हैं. उनका उद्देश्य वही है जो उस समय था. हां, उन्होंने अपने काम करने का तरीका बदल दिया है. कहा कि यह कार्यक्रम हम सभी को उस उद्देश्य के लिए प्रेरित करता है जिसके लिए सिख गुरुओं ने अपने प्राणों की आहुति दी थी.

योगी ने कहा- रहना होगा सतर्क

योगी ने कहा कि याद रखें कि कई लोग हिंदुओं और सिखों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश करेंगे. हमारे बीच हमें विभाजित करने और हमें कमजोर करने की साजिश चल रही है. हमें इससे कौन बचाएगा? हमें सतर्क रहना होगा. आदित्यनाथ ने मुगल सम्राट औरंगजेब का भी उल्लेख किया और उसके अत्याचारों की निंदा की. उन्होंने कहा कि वह कैसा समय रहा होगा जब औरंगजेब जैसा क्रूर और बर्बर शासक था. उस समय अत्याचार की खबरें सिर्फ एक जगह से नहीं बल्कि हर जगह से आती थीं. उन्होंने कहा कि शासक ने इस्लामीकरण का एक व्यापक अभियान शुरू किया, जिसे गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने चुनौती दी. उन्होंने कहा कि और उन पर क्या-क्या अत्याचार नहीं किए गए.

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में ‘कैश बैग’ पर सियासी पारा हाई, राउत ने CM फडणवीस की चुप्पी पर उठाए सवाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?