Housefull 5 OTT Release: मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है. अगर आप भी इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, तो नोट करें ओटीटी रिलीज की तारीख.
14 July, 2025
Housefull 5 OTT Release: 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद अक्षय कुमारी की ‘हाउसफुल 5’ अब OTT डेब्यू की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म जुलाई के आखिरी हफ्ते या अगस्त की शुरुआत तक अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है. फिल्म की डिजिटल रिलीज़ को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है ‘हाउसफुल 5’ का यूनिक नैरेटिव स्ट्रक्चर और स्टार पैक्ड कास्ट.
ट्विस्ट के साथ कॉमेडी का तड़का
‘हाउसफुल 5’ की कहानी एक बड़े क्रूज़ शिप पर शुरू होती है, जहां अरबपति रंजीत डोबरियाल की हार्ट अटैक से मौत हो जाती है. मार्केट में हलचल ना हो इस वजह से रंजीत के बेटे मौत की खबर छुपाते हैं. असली बवाल तब मचता है जब रंजीत की वसीयत का खुलासा होता है. वसीयत में रंजीत की 69 बिलियन पाउंड की संपत्ति जोली को मिलेगी. कहानी में तीन ‘जोली’ की एंट्री होती है. लियस (अक्षय कुमार), जलभूषण (अभिषेक बच्चन) और जलाबुद्दीन (रितेश देशमुख). रंजीत की प्रॉपर्टी किसे मिलती है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
यह भी पढ़ेंः दोबारा नहीं होती मोहब्बत, बॉलीवुड ने भी बताया कई बार; इन 5 फिल्मों में दिखीं खूबसूरत प्रेम कहानियां
डबल एंडिंग का एक्सपेरिमेंट
‘हाउसफुल 5’ को डुअल वर्ज़न में रिलीज़ किया गया है. दोनों में अलग अलग क्लाइमेक्स हैं. डबल एंडिंग का एक्सपेरिमेंट इंडियन सिनेमा में पहली बार किया गया है. तरुण मनसुखानी ने डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी फरहाद सामजी ने लिखी है. कास्ट में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, मिथुन चक्रवर्ती, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, जैकी श्रॉफ, अर्चना पूरन सिंह जैसे कई और स्टार्स का नाम शामिल है.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज़ से पहले ही 135 करोड़ रुपये की नॉन थिएट्रिकल डील्स से शानदार कमाई कर ली थी. इसमें से 75 करोड़ रुपये सिर्फ डिजिटल राइट्स के थे. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 288.58 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. अगर आप इस फिल्म का लुत्फ थिएटर्स में नहीं उठा पाए, तो जल्द ही हाउसफुल 5 को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Bollywood Inspirational Movies: ये हैं बॉलीवुड की सबसे इंस्पायरिंग 6 फिल्में, जो दिल को छूकर और सोच बदल देती हैं
