Home Top News शुभांशु शुक्ला की धरती पर सुरक्षित वापसी, PM मोदी हुए गदगद, X पोस्ट में जो लिखा जरा वो पढ़िए

शुभांशु शुक्ला की धरती पर सुरक्षित वापसी, PM मोदी हुए गदगद, X पोस्ट में जो लिखा जरा वो पढ़िए

by Vikas Kumar
0 comment
Shubhanshu Shukla

शुभांशु शुक्ला समेत अन्य अंतरिक्ष याक्षियों की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर सुरक्षित वापसी हो गई है. देशवासी इस लम्हे पर गर्व महसूस कर रहे हैं.

Shubhanshu Shukla returns to Earth from ISS: जिस घड़ी का सबको इंतजार था आखिरकार वो आ ही गई. 18 दिनों के लंबे इंतजार के बाद भारत के बेटे शुभांशु शुक्ला की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से सुरक्षित धरती पर वापसी हो गई है. कैलिफॉर्निया के समुद्र तट पर जैसे ही शुभांशु शुक्ला की लैंडिंग हुई, पूरा देश गर्व से भर गया और हर भारतवासी ने इतिहास बनते खुद अपनी आंखों से देखा. खबरों की मानें तो स्पेसक्राफ्ट से सभी अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित लौटे हैं. अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और कमर्शियल एक्सिओम-4 मिशन के तीन अन्य सदस्यों ने मंगलवार को दक्षिणी कैलिफॉर्निया के सैन डिएगो तट पर ड्रैगन ‘ग्रेस’ अंतरिक्ष यान के उतरने के साथ ही पृथ्वी पर वापसी की. इस तरह उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिनों के प्रवास के बाद 22.5 घंटे की अपनी यात्रा पूरी की. शुभांशु शुक्ला, कमांडर पैगी व्हिटसन और मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू को लेकर अंतरिक्ष यान सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 4:45 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो गया.

स्पेसएक्स ने किया पोस्ट

स्पेसएक्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ड्रैगन के स्पलैशडाउन की पुष्टि हो गई है – @AstroPeggy, Shux, @astro_slawosz, और Tibi, पृथ्वी पर आपका स्वागत है.” इस मिशन के ट्रांसपोर्टर, स्पेसएक्स की स्पीड बोट, अंतरिक्ष यान की ओर बढ़ती देखी गईं ताकि उसे रिकवरी शिप शैनन तक लाया जा सके, जहां अंतरिक्ष यात्रियों को कैप्सूल से बाहर निकाला जाएगा. एक्सिओम-4 के चालक दल को हेलीकॉप्टर में सवार होकर वापस तट पर जाने से पहले, यान पर कई चिकित्सीय जांचों से गुजरना होगा. चारों अंतरिक्ष यात्रियों को पुनर्वास में सात दिन बिताने की उम्मीद है क्योंकि वे गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव में पृथ्वी पर जीवन के साथ तालमेल बिठा रहे हैं.

पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने किया पोस्ट

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है. यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन – गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है.” राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, “ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन से सफल वापसी हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने न केवल अंतरिक्ष को छुआ है, बल्कि भारत की आकांक्षाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक और वापस उनकी यात्रा न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए एक गौरवपूर्ण कदम है. मैं उनके भविष्य के प्रयासों में उनकी अपार सफलता की कामना करता हूं.”

ये भी पढ़ें- धरती पर शुभांशु शुक्ला की धमाकेदार वापसी, पूरी हुई प्रक्रिया; गर्व से उठा भारत का सिर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?