Stock Market Today News : भारतीय शेयर बाजार की हालत आज भी बेहद खराब है. इसकी शुरुआत बेहद स्लो हुई है जिसके चलते निवेशकों को झटका लगा है.
Stock Market Today News : भारतीय शेयर बाजार में आज तीसरे दिन की शुरुआत भी बेहद खराब हुई है. इस दौरान बाजार रेड जोन में ओपन हुआ. इस कड़ी में सेंसेक्स 36.24 अंक फिसलकर 82,534.66 के निचले स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी ने थोड़ी बढ़त के साथ 25,196.60 पर ओपन हुआ. इस बहीच निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है.
कल हुई थी बढ़त
हालांकि, कई दिनों से हो रही गिरावट के बाद से कल यानी 15 जुलाई को बाजार में बढ़त देखने को मिली थी जिससे निवेशक गदगद हो गए थे. इसके चलते कल सेंसेक्स 317.45 अंक उछलकर 82,570.91 पर क्लोज हुआ था और निफ्टी 113.50 अंक चढ़कर 25,195.80 पर बंद हुआ. वहीं, आज फिर से निवेशकों को निराशा हाथ लगी है.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर शेयर बाजार पर दिखा टैरिफ का असर, निवेशकों को नुकसान; जानें क्या है शेयरों का हाल
इन शेयरों पर टिकी नजरें
बता दें कि आज बाजार खुलते ही निवेशकों की नजर टेक महिंद्रा, ITC होटल्स, एंजेल वन, डीबी कॉर्प, ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी, कल्पतरु, लोटस चॉकलेट कंपनी, L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर पर है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह आज अपनी तिमाही के नतीजे जारी करने वाले हैं.
एशियाई मार्केट में गिरावट
वहीं, अमेरिका में महंगाई के चलते उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 0.3 फीसदी की बढ़त हुई है और इसी के साथ सालाना महंगाई दर 2.7 प्रतिशत हो गया है. इसकी वजह से एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही जापान के निक्केई में 0.2 प्रतिशत की गिरावट हुई, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.8 फीसदी , कोस्डैक में 0.5 परसेंट और टॉपिक्स में 0.11 परसेंट की गिरावट देखी गई है.
यह भी पढ़ें: दूसरे दिन शेयर बाजार में आई तेजी, ग्रीन जोन में करते दिखें कारोबार; एशियाई मार्केट का ये रहा हाल
