Home मनोरंजन Kiara Sidharth Welcomed Baby Girl: Sid-Kiara के घर गूंजी खशियां, हुआ बेटी का जन्म; यूजर्स दे रहे हैं बधाई

Kiara Sidharth Welcomed Baby Girl: Sid-Kiara के घर गूंजी खशियां, हुआ बेटी का जन्म; यूजर्स दे रहे हैं बधाई

by Live Times
0 comment

Kiara Sidharth Welcomed Baby Girl: पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी माता-पिता बन गए हैं. एक्ट्रेस ने नन्ही परी को वेलकम किया है.

Kiara Sidharth Welcomed Baby Girl: बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ और कियारा अब माता-पिता बन गए हैं. दोनों पैरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया. इसके बाद से ही बधाईयों की लाइन लगी है. कपल अब पैरेंट्स क्लब में शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपने पहले बेबी का स्वागत किया है. बेबी गर्ल होने के बाद से फैन्स कह रहे हैं कि सारे स्टूडेंट्स को पहले बेटी हुई है.

यूजर्स ने दी बधाई

बेटी के जन्म के बाद से ही कपल को यूजर्स खूब बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ‘मुबारक’. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि पावर कपल को माता-पिता बनने पर बधाई. इसपर फैन्स का कहना है कि ‘सभी स्टूडेंट्स को पहले बेटी हुई है. दरअसल, ये बात फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ को लेकर हो रही है.

यह भी पढ़ें: Kashish Kapoor News : बिग बॉस 18 फेम कशिश कपूर के घर हुई चोरी, मामला दर्ज; नौकर ही निकला चोर

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से है कनेक्शन

बता दें कि फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ नजर आए थे. पहले तो आलिया भट्ट ने बेटी राहा को जन्म दिया. उसके बाद से वरुण धवन भी बेटी के पिता हैं. अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर भी बेटी का जन्म हुआ है.

साल 2023 में हुई शादी

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने साल 2023 में शादी की थी. कपल ने राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. दोनों की लव स्टोरी फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट पर शुरू हुई थी.

यह भी पढ़ें: Actresses Did Not Marry Second Time : शादी से उठ गया इन एक्ट्रेसेस का भरोसा, अकेले बिता रही हैं अपनी…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?