Home खेल Bengaluru Stampede : कर्नाटक सरकार ने RCB को ठहराया भगदड़ का जिम्मेदार, लिया विराट कोहली का भी नाम

Bengaluru Stampede : कर्नाटक सरकार ने RCB को ठहराया भगदड़ का जिम्मेदार, लिया विराट कोहली का भी नाम

by Live Times
0 comment

Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जीत के बाद आयोजित हुई समारोह में मची भगदड़ के चलते 11 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद से जांच किया जा रहा था और उसकी रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है.

Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जीत के बाद मची भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने अपनी रिपोर्ट में RCB को ही जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि ने जश्न के RCB ने आयोजन को लेकर इजाजत नहीं मांगी थी. कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट को एक विस्तृत रिपोर्ट दी है. टीम के जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी जिक्र किया है.

रिपोर्ट में किस-किस बात का जिक्र

बता दें कि रिपोर्ट में लापरवाही का भी जिक्र किया गया है. वहीं, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे. केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के लिए RCB को जिम्मेदार ठहराते हुए बिना पुलिस की इजाजत के सोशल मीडिया पर अचानक विक्ट्री परेड के आयोजन का एलान कर दिया था जिसकी वजह से स्टेडियम के बाहर लाखों लोगों की भीड़ जुट गई थी. भगदड़ के दौरान 11 लोगों की जान चली गई थी. इवेंट का आयोजन करने वाली कंपनी डीएनए नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड ने 3 जुन को पुलिस को इस समारोह की सिर्फ सूचना दी थी.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ महिला क्रिकेट टीम का जलवा, इन खिलाड़ियों ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

कोहली का जिक्र क्यों

बता दें कि इसके बारे में बात करते हुए टीम के स्टार प्लेयर कोहली के भी नाम का जिक्र किया है. सरकार ने रिपोर्ट में कहा कि RCB ने 4 जून को सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम को लेकर प्रचार किया था. इसका वीडियो विराट कोहली ने भी शेयर किया था. कोहली ने इस वीडियो के माध्यम से फैन्स को मुफ्त में इवेंट में शामिल होने के लिए कहा था. रिपोर्ट में कहा गया कि पुलिस के मना करने के बावजूद टीम ने समारोह में हिस्सा लिया.

आखिरी समय में पास की आवश्कता

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जिस दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था अचानक से आयोजकों ने एलान किया कि फैन्स को स्टेडियम में एंट्री के लिए पास की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: Top Players In Series : टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों ने बनाया रिकॉर्ड, शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जीता दिल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?