Home विज्ञानप्रौद्योगिकी To Do List: नया लैपटॉप या स्मार्टफोन लेने से पहले कर लें ये जरूरी काम, वरना पछताना पड़ सकता है

To Do List: नया लैपटॉप या स्मार्टफोन लेने से पहले कर लें ये जरूरी काम, वरना पछताना पड़ सकता है

by Jiya Kaushik
0 comment

To Do List: बजट से लेकर ब्रांड तक, प्रोसेसर से लेकर पर्फॉर्मेंस तक, ये चेकलिस्ट आपकी अगली टेक खरीदारी को बना सकती है समझदारी भरा और फायदेमंद फैसला.

To Do List: आज के डिजिटल दौर में नया लैपटॉप या स्मार्टफोन खरीदना सिर्फ एक ज़रूरत नहीं बल्कि एक बड़ा और दीर्घकालिक निवेश बन गया है. लेकिन हममें से कई लोग बिना होमवर्क किए डिस्काउंट या लुक्स के चक्कर में फंस जाते हैं और बाद में फीचर्स, परफॉर्मेंस या बजट को लेकर निराश होते हैं. ऐसे में अगर आप भी नया डिवाइस लेने की सोच रहे हैं, तो इस स्मार्ट टू-डू लिस्ट को जरूर फॉलो करें.

सबसे पहले तय करें अपना बजट और जरूरत

खरीदने से पहले सबसे जरूरी है ये जानना कि आपको डिवाइस किस काम के लिए चाहिए, ऑफिस वर्क, ऑनलाइन क्लासेज, गेमिंग, एडिटिंग या केवल सोशल मीडिया और कॉलिंग के लिए? ये तय करने से आप ना केवल सही प्रोडक्ट चुनेंगे, बल्कि फिजूल खर्च से भी बचेंगे.

सही प्रोसेसर और RAM का चयन

फोन या लैपटॉप की परफॉर्मेंस उसके प्रोसेसर और RAM पर निर्भर करती है. हल्के काम के लिए बेसिक मॉडल चल सकता है, लेकिन मल्टीटास्किंग, वीडियो एडिटिंग या हेवी गेमिंग के लिए i5/i7 प्रोसेसर या Snapdragon 7/8 सीरीज वाले डिवाइस चुनें.

बैटरी लाइफ और चार्जिंग टेक्नोलॉजी

डिवाइस की लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग आज के समय की सबसे जरूरी जरूरत है. फोन में कम से कम 4500 mAh बैटरी और लैपटॉप में 6-8 घंटे की बैकअप कैपेसिटी देखें. साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जरूरी है ताकि काम बीच में न रुके.

स्टोरेज

अक्सर लोग स्टोरेज को नजरअंदाज कर देते हैं. ध्यान रखें कि ज्यादा स्टोरेज का मतलब है बेहतर स्पीड और फ्यूचर सेफ्टी. मोबाइल में कम से कम 128GB और लैपटॉप में SSD स्टोरेज वाली डिवाइस चुनें ताकि बूटिंग और डेटा ट्रांसफर फास्ट हो.

ब्रांड और सर्विस नेटवर्क की जांच

सिर्फ सस्ता या स्टाइलिश दिखने वाला डिवाइस ही काफी नहीं है. उस ब्रांड का कस्टमर सपोर्ट, वारंटी पॉलिसी और सर्विस सेंटर की उपलब्धता जरूरी है. नामी ब्रांड के साथ आप भविष्य की परेशानी से बच सकते हैं.

डिस्प्ले क्वालिटी

स्क्रीन रेजोल्यूशन, ब्राइटनेस और टच रिस्पॉन्स. ये सब काम करने या कंटेंट देखने के अनुभव को बेहतर बनाते हैं। साथ ही डिवाइस की बॉडी मजबूत होनी चाहिए ताकि गिरने या झटकों से नुकसान न हो.

ऑनलाइन रिव्यू

डिवाइस खरीदने से पहले यूट्यूब पर अनबॉक्सिंग और रिव्यू वीडियो देखें. अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर रेटिंग और यूजर रिव्यू पढ़ें. इससे आपको असल प्रदर्शन और कमियों का अंदाजा हो जाएगा.

लैपटॉप या स्मार्टफोन लेना एक तात्कालिक नहीं, सोच-समझकर किया जाने वाला फैसला होना चाहिए. ये टू-डू लिस्ट आपको न केवल बेहतर विकल्प चुनने में मदद करेगी, बल्कि लंबे समय तक संतुष्टि भी देगी. अगली बार कोई डिवाइस खरीदने से पहले इस लिस्ट को जरूर दोहराएं- क्योंकि स्मार्ट टेक खरीदारी ही असली स्मार्टनेस है.

यह भी पढ़ें: To Do List: बचपन की ड्रीम वेडिंग अब बनेगी हकीकत, 9-11 महीने पहले की इस चेकलिस्ट से हर काम होगा परफेक्ट

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00