Home मनोरंजन गैंगस्टर की दुनिया! बॉलीवुड की वो 6 फिल्में जिन्होंने क्राइम थ्रिलर्स को बनाया आइकोनिक, आप भी देखें लिस्ट

गैंगस्टर की दुनिया! बॉलीवुड की वो 6 फिल्में जिन्होंने क्राइम थ्रिलर्स को बनाया आइकोनिक, आप भी देखें लिस्ट

by Preeti Pal
0 comment
गैंगस्टर की दुनिया! बॉलीवुड की वो 6 फिल्में जिन्होंने क्राइम थ्रिलर्स को बनाया आइकोनिक, आप भी देखें लिस्ट

Bollywood Movies Based on Gangster: राजकुमार राव की ‘मालिक’ से लेकर अजय देवगन की ‘कंपनी’ तक, इन 6 गैंगस्टर बेस्ड फिल्मों ने दिखाया अंडरवर्ल्ड का रॉ और रियल चेहरा.

18 July, 2025

Bollywood Movies Based on Gangster: बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी फिल्में बनी हैं. हालांकि, जब बात गैंगस्टर या अंडरवर्ल्ड पर बनी फिल्मों की आती है, तो इनकी एक अलग ही फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. यही वजह है कि कई फिल्म मेकर्स ने रॉ इमोशन्स, ग्रे कैरेक्टर्स और अंडरवर्ल्ड की दिलचस्प दुनिया को परदे पर बड़ी खूबसूरती से उतारा है. बॉलीवुड की ये गैंगस्टर मूवीज़ केवल गन और गोलियों की कहानी नहीं हैं, बल्कि सोसाइटी, पावर और इमोशन की जंग भी दिखाती हैं. अगर आपको भी थ्रिल, इमोशन और रॉ रियलिटी पसंद है, तो ये 6 फिल्में आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.

मालिक

लिस्ट की शुरुआत राजकुमार राव की नई फिल्म मालिक के साथ करते हैं, जो 11 जुलाई को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ये एक नई पीढ़ी का रॉ गैंगस्टर ड्रामा मूवी है. दमदार डायलॉग्स और इंटेंस परफॉर्मेंस इस फिल्म को अलग बनाते हैं. हां, मगर इसके बाद भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी फीका है. 54 करोड़ रुपये के बजट में बनी राजकुमार राव की मालिक अभी तक सिर्फ 20 करोड़ रुपये ही कमा पाई है.

Bollywood Movies Based on Gangster

गैंग्स ऑफ वासेपुर

अनुराग कश्यप की ये फिल्म इस लिस्ट में शामिल ना होती, ये तो हो ही नहीं सकता था. फैज़ल खान, सरदार खान जैसे किरदार आज भी क्लासिक माने जाते हैं. दो पार्ट की ये फिल्म अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेयी, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा जैसे कलाकार लीड रोल में हैं.

शूटआउट एट लोखंडवाला

अगर आपको असली एनकाउंटर की झलक देखनी है, तो डायरेक्टर अपूर्व लाखिया की शूटआउट एट लोखंडवाला जरूर देखें. मुंबई पुलिस और अंडरवर्ल्ड की रियल लाइफ कहानी पर बनी इस फिल्म में संजय दत्त, विवेक ओबेरॉय और तुषार कपूर ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है.

यह भी पढ़ेंः‘आंखों की गुस्ताखियां’ के लिए Shanaya Kapoor नहीं, ये एक्ट्रेस थीं पहली पसंद; फिर किस्मत ने लिखा नया किरदार

सत्या

1998 में रिलीज हुई राम गोपाल वर्मा की सत्या एक क्राइम क्लासिक फिल्म है. ये वो फिल्म थी जिसने गैंगस्टर जॉनर को बॉलीवुड में नई दिशा दी थी. इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर, मनोज बाजपेयी, सौरभ शुक्ला, जे डी चक्रवर्ती और परेश रावल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं.

अग्निपथ

बदले की आग में जलता विजय दीनानाथ चौहान अभी भी फैन्स के दिलों में बसता है. अमिताभ बच्चन के आइकोनिक रोल को साल 2012 की अग्निपथ में ऋतिक रोशन ने शानदार तरीके से निभाया. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा संजय दत्त, प्रियंका चोपड़ा और ऋषि कपूर ने लीड रोल किया.

Bollywood Movies Based on Gangster

कंपनी

अजय देवगन की कंपनी साल 2002 में रिलीज हुई थी. राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी कंपनी में अंडरवर्ल्ड डॉन और उसके काले धंधों की झलक दिखती है. इस फिल्म में अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय ने माफिया वर्ल्ड की रिएलिटी को थ्रिलिंग अंदाज़ में दिखाया है. फिल्म में मनीषा कोइराला, सीमा बिस्वास और मोहनलाल भी अहम रोल में हैं.

यह भी पढ़ेंःना Squid Game 3, ना The Royals और ना ही Panchayat, ये निकली 2025 की सबसे ज़्यादा देखी गई वेब सीरीज़

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?