Donald Trump on India Pakistan War: एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते युद्धविराम समझौते को लेकर बयान दिया है.
Donald Trump on India Pakistan War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक फिर से भारत और पाक के बीच हुई जंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जंग के दौरान 5 विमान गिराए गए हैं. इतना ही नहीं इस बीच उन्होंने व्यापार के नाम पर दोनों परमाणु देशों के बीच युद्धविराम में मध्यस्थता की थी. हालांकि, उन्होंने इस बात का दावा नहीं किया है कि जेट विमान दोनों देशों में से किसी एक ने खोए हैं या दोनों देशों में से किस देश का नुकसान हुआ है.
व्हाइट हाउस में दिया बयान
राष्ट्रपति ट्रंप का ये बयान व्हाइट हाउस में कुछ रिपब्लिकन सांसदों के साथ चल रही डिनर के दौरान दिया. उन्होंने ये बयान तो दिया लेकिन इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि ये लड़ाकू विमान भारत के थे या पाकिस्तान के. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वास्तव में विमानों को हवा में मार गिराया जा रहा था. पांच, पांच, चार या पांच, लेकिन मुझे लगता है कि वास्तव में पांच जेट विमानों को मार गिराया गया.
सीजफायर पर बोले ट्रंप
बता दें कि ट्रेड डील पर बोलते हुए ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बन रहे युद्ध के हालातों को रोका है. उन्होंने आगे कहा कि हमने कई युद्ध को खत्म किया है और यह बेहद गंभीर युद्ध थे. भारत और पाकिस्तान इसका उदाहरण है. दोनों देशों की सीमा पर फाइटर प्लेन को निशाना बनाया जा रहा था. मुझे लगता है कम से कम 5 जेट को गिराया गया था. ऐसा लग रहा था कि युद्ध शुरू होने वाला है. इसके साथ ही हमने ईरान में भी जो किया पूरी वो दुनिया ने देखा. हमने परमाणु ठिकानों को नष्ट कर दिया.
भारत के एयर चीफ मार्शल का दावा
गौरतलब है कि 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के कुछ दिनों के बाद से एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि भारत ने कई हाई तकनीक वाले पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया, लेकिन उस दौरान कितने विमानों तो नुकसान पहुंचा है इसकी संख्या नहीं बताई थी.
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया के साथ एग्रीमेंट, एंजिल्स में सैनिकों की तैनाती समाप्त; भारत के साथ ट्रेड डील पर असमंजस
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने दिया बयान
वहीं, पाकिस्तान के इस दावे को लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने खारिज कर दिया. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि युद्ध के दौरान कुछ लड़ाकू विमान गिराए गए थे. जनरल चौहान ने कहा कि नुकसान युद्ध के शुरुआती दौर में हुआ था, लेकिन सशस्त्र बलों ने अपनी गलतियों को तुरंत सुधार लिया और पाकिस्तान पर फिर से हमला करना शुरू कर दिया.
ट्रंप के दावों पर भारत का जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कई बार इस बात का एलान कर चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बढ़ते युद्ध को उन्होंने खत्म किया है. हालांकि, इन दावों को लेकर भारत सरकार और सेना ने खारिज कर दिया है. भारत का कहना है कि सीजफायर दोनों देशों की आपसी बातचीत से सीजफायर किया, इसमें किसी तीसरे देश का कोई हाथ नहीं है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप का फिर मीडिया पर फूटा गुस्सा, वॉल स्ट्रीट जर्नल पर गिरी गाज; दायर किया मुकदमा
