Raanjhanaa Re Release: धनुष और सोनम कपूर की आइकॉनिक लव स्टोरी ‘रांझणा’ एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. जानिए कब होगी री-रिलीज और क्या है इस बार नया ट्विस्ट.
Raanjhanaa Re Release: साल 2013 की सबसे यादगार और दिल को छू जाने वाली फिल्मों में शामिल ‘रांझणा’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म ने जहां दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी इसने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन इस बार ‘रांझणा’ कुछ नए बदलावों के साथ वापस आ रही है और सबसे बड़ा ट्विस्ट है इसका बदला हुआ क्लाइमेक्स, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है.
कब री-रिलीज होगी ‘रांझणा’?
फिल्म के फैंस के लिए बड़ी खबर ये है कि 1 अगस्त 2025 को ‘रांझणा’ दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. सोनम कपूर और धनुष की जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक खासा उत्साहित हैं. लेकिन क्लाइमेक्स में बदलाव को लेकर निर्देशक आनंद एल. राय ने नाराज़गी जताई है. उनका कहना है कि उनसे इस बदलाव की अनुमति नहीं ली गई और यह फैसला निर्माता कंपनी इरोस इंटरनेशनल द्वारा लिया गया है.

अब कुंदन की कहानी होगी थोड़ी कम ट्रैजिक
जो लोग ओरिजिनल फिल्म देख चुके हैं, उन्हें याद होगा कि फिल्म के अंत में कुंदन (धनुष) की मौत हो जाती है, जो कि फिल्म की सबसे इमोशनल और टर्निंग पॉइंट वाली क्लाइमैक्स थी. लेकिन इस बार एआई तकनीक से फिल्म की एंडिंग को थोड़ा पॉजिटिव और संतोषजनक बनाया गया है. यानी इस बार ‘रांझणा’ में आपको दिल टूटने की बजाय थोड़ी राहत मिलेगी.
मोहब्बत की एकतरफा कहानी
‘रांझणा’ सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं थी, बल्कि यह एकतरफा प्यार की ताकत और कुर्बानी की कहानी थी. बनारस की गलियों से शुरू होने वाली कुंदन और जोया की मोहब्बत ने दर्शकों को इमोशन के हर रंग से जोड़ा. जहां जोया को किसी और से प्यार था, वहीं कुंदन ने अपने प्यार के लिए सब कुछ लुटा दिया. यही ट्रैजिक भावनाएं फिल्म को आइकॉनिक बनाती हैं.
रांझणा बनी थी बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज हिट
करीब 30 करोड़ के बजट में बनी ‘रांझणा’ ने भारत में 60.22 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड 93.97 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 33.73 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था, जो उस समय के लिए बेहद सराहनीय था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस की एक अंडरडॉग सक्सेस स्टोरी बन गई थी.‘रांझणा’ के गाने फिल्म जितने ही भावनात्मक और असरदार थे. ए. आर. रहमान के संगीत निर्देशन में बने गानों ने फिल्म को और भी खास बना दिया. ‘तुम तक’, ‘बनारसिया’, ‘पिया मिलेंगे’ जैसे गीत आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में बने हुए हैं. संगीत ने इस लव स्टोरी को एक अलग ही गहराई दी.
अगर आपने ‘रांझणा’ पहले देखी है तो यह मौका है उस कहानी को नए एंगल से दोबारा महसूस करने का और अगर नहीं देखी, तो पहली बार बड़े पर्दे पर यह अनुभव जरूर करें. बदले हुए क्लाइमेक्स के साथ ‘रांझणा’ 1 अगस्त 2025 को एक बार फिर आपके दिलों को छूने आ रही है. इस बार शायद आंसू कम और मुस्कान ज़्यादा दे जाए.
यह भी पढ़ें: War 2 या Alpha नहीं, ये है 2025 की सबसे चर्चित फिल्म; जिसका पब्लिक कर रही है बेसब्री से इंतज़ार
