Delhi Weather Update: राजधानी में बारिश की संभावना के बाद भी गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया. लेकिन आज फिर से मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह रहने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश की आशंका जताई गई थी लेकिन मौसम ने करवट लेते हुए लोगों को खूब परेशान किया. हल्की से मध्यम बारिश के अलर्ट के बाद भी राजधानी में गर्मी का सीतम देखना पड़ा. हालांकि, कुछ जगहों पर बारिश भी हुई. इसके अलावा आज भी मौसम उमस भरा रहने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, कुछ पहाड़ी राज्यों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर भारत में जोरदार बारिश
वहीं, उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. बारिश की वजह से कई राज्यों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दिल्ली में बादल और धूप लुकाछिपी खेल रहे हैं. वहीं, उत्तर भारत के और राज्यों की बात करें तो वहां पर जमकर बारिश हो रही है. इनमें यूपी से लेकर बिहार और राजस्थान और मध्य प्रदेश का नाम शामिल है. उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश ने कहर मचाया है.
हो सकती है हल्की बारिश
पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से दिल्लीवासियों को ठंडक मिल रही है, लेकिन दोपहर के टाइम धूप की वजह से लोग परेशान हो जा रहे हैं. IMD ने अनुमान लगाया है कि फिलहाल राजधानी में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. हालांकि, ये भी अनुमान जताया है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: आज दिल्ली में जमकर बरसेंगे बादल, बाढ़ समेत भूस्खलन खतरा; इन्द्रदेव दिखाएंगे विकराल रूप
यूपी-बिहार में अलर्ट
गौरतलब है कि यूपी-बिहार में बीते दिनों जोरदार बारिश देखने को मिली. वहीं, यूपी के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इनमें बांदा, चित्रकूट, महोबा, उरई, जालौन, हमीरपुर, कानपुर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, एटा, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बरेली, सहारनपुर, शामली और मेरठ का नाम है. वहीं बिहार के औरंगाबाद, गया, जमुई, रोहतास, कैमूर, पटना, नवादा, किशनगंज, अररिया, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों में भी जोरदार बारिश की संभावना है.
पहाड़ी इलाकों में बरस रही आफत
वहीं, पहाड़ी इलाकों में तो मानों बारिश आफत बनकर बरस रही है. सबसे ज्यादा तबाही हिमाचल प्रदेश में मची है. लगातार लैंडस्लाइड और नदियों में बाढ़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं. IMD ने आज भी हिमाचल के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather : IMD ने जारी किया अलर्ट, भारी बारिश से बिगड़े हालात; जानें क्या है आपके शहर का हाल
