Pakistan Flood : पाकिस्तान में बाढ़ ने तबाही मचा दी है और वहां पर प्रत्येक दिन मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके अलावा घरों को भी भारी क्षति पहुंची है.
Pakistan Flood : पाकिस्तान में इस साल मानसून की बारिश ने भारी तबाही मचा दी है. पाक के मुख्य आपदा नियंत्रण निकाय ने बताया कि रविवार मानसूनी बारिश की वजह से पाकिस्तान में 100 लोगों की मौत हो गई और अब मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 200 के पार हो गया है. वहीं, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने बताया कि शनिवार को 10 और लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके अलावा अब मरने वालों की संख्या 203 हो गई है और करीब 562 लोग घायल हुए हैं. बता दें कि 26 जून को पाकिस्तान में मानसून की पहली बारिश दर्ज की गई थी. इसके बाद पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम इलाके में अचानक बाढ़ आ गई थी.
पंजाब में हुई सबसे ज्यादा मौत
NDMA के आंकड़ों से पता चला है कि 203 मौतों में से 123 पंजाब, 41 खैबर पख्तूनख्वा, 21 सिंध, 16 बलूचिस्तान और एक-एक PoK-इस्लामाबाद में हुई है. इसके अलावा पंजाब में 454 लोग घायल हुए हैं. साथ ही खैबर पख्तूनख्वा में 58, सिंध में 40, बलूचिस्तान में चार और PoK में 6 लोग घायल हुए हैं. वहीं, बाढ़ से सबसे ज्यादा पंजाब प्रभावित हुआ है और वहां पर बारिश की आपात स्थिति पहले ही घोषित कर दी गई थी. सरकार ने तालाबों, नदियों और प्राकृतिक जलधाराओं में नहाने और तैरने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसी बीच बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए कुल घरों की संख्या 767 है जिसमें से केपी में 216, पंजाब में 162, गिलगित-बाल्टिस्तान में 124, सिंध में 87, PoK में 78, बलूचिस्तान में 64, और इस्लामाबाद में 36 शामिल हैं.
लोगों के साथ जानवरों की भी हुई मौत
पाकिस्तान की केंद्र सरकार ने रविवार को अपने पूर्वानुमान में कहा कि सिंध, दक्षिणी पंजाब, Pok, उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी बलूचिस्तान, ऊपरी खैबर पख्तूनख्वा और इस्लामाबाद में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है. इस दौरान पूर्व बलूचिस्तान, दक्षिणी सिंध और PoK में कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश होने की पूरी संभावना है. वहीं, भारी बारिश की वजह से 195 जानवर भी मारे गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा सिंध में 85, खैबर पख्तूनख्वा में 65, पंजाब में 34, गिलगित-बाल्टिस्तान में छह और कश्मीर में पांच की मौत हुई है. हालांकि, बीते कुछ दिनों के मुकाबले बारिश में काफी कमी आई है लेकिन हल्की बूंदा-बांदी की चेतावनी दी गई है.
यह भी पढ़ें- मॉनसून सत्र से पहले विपक्ष की बैठक, पहलगाम से लेकर ट्रंप के सीजफायर तक होगी चर्चा
