Films-Shows Releases: इस शुक्रवार थिएटर्स में कई बेहतरीन फिल्मों ने दस्तक दिया है. इसमें सैयारा से लेकर भैरावम तक का नाम शामिल है.
Films-Shows Releases: इस हफ्ते सिनेमाघरों में कई शानदार फिल्में रिलीज हो चुकी है. तो वहीं, OTT पर भी कई ऐसी फिल्में दस्तक देने वाली हैं जो लोगों का दिल जीत रही है. इसमें सैयारा से लेकर भैरावम तक का नाम शामिल है. ऐसे में 18 जुलाई को फैन्स को बॉक्स ऑफिस पर जोरदार भीड़ दिखने वाली है. इसके साथ ही OTT रिलीज को लेकर भी दर्शक बहुत खुश हो रहे हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि पहले कौन सी मूवी देखे और कौन सी छोड़े.
थिएटर में रिलीज हुई ये फिल्में
सैयारा

मोहित सूरी के डायरेक्शन वाली फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म से अहान पांडे बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. उनके साथ एक्ट्रेस अनीत पद्दा भी डेब्यू कर रही हैं. लोगों के बीच इस फिल्म का बहुत बज बना हुआ था और ये सिनामेघरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
निकिता रॉय

सोनाक्षी सिन्हा की हॉरर फिल्म ‘निकिता रॉय’ भी सैयारा से टकराएगी. कुश सिन्हा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में परेश रावल और अर्जुन रामपाल भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं.
तन्वी द ग्रेट

‘तन्वी द ग्रेट’ को भी लोग बहुत इंतजार कर रहे थे. इसे अनुपम खेर ने डायरेक्शन किया है. इस मूवी से शुभांगी दत्त बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. उनके साथ करण टैकर, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और इयान ग्लेन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Kiara Sidharth Welcomed Baby Girl: Sid-Kiara के घर गूंजी खशियां, हुआ बेटी का जन्म; यूजर्स दे रहे हैं बधाई
भैरावम

तेलुगु एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘भैरावम’ भी इस शुक्रवार OTT स्ट्रीमिंग के बेताब है. साई श्रीनिवास बेलमकोंडा, नारा रोहित, अदिति शंकर और दिव्या पिल्लई स्टारर ये फिल्म जी5 पर रिलीज होगी.
स्पेशल ऑप्स सीजन 2

के के मेनन की ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ का लोग बेसब्री से वेट कर रहे थे जिसका इंतजार अब खत्म हो गया है. ये सीरीज को OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया है. इसमें के के मेनन के अलावा प्रकाश राज, विनय पाठक, ताहिर राज भसीन, करण टैकर और सैयामी खेर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: Alia Reaction : Saiyaara की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई आलिया, पोस्ट कर दिया अपना रिएक्शन
