Home मनोरंजन जब जुबां साथ न दे, तो इन 5 रोमांटिक फिल्मों से करें अपने क्रश से दिल की बात; बिना कहे, बहुत कुछ कह जाएंगी

जब जुबां साथ न दे, तो इन 5 रोमांटिक फिल्मों से करें अपने क्रश से दिल की बात; बिना कहे, बहुत कुछ कह जाएंगी

by Preeti Pal
0 comment
जब जुबां साथ न दे, तो इन 5 रोमांटिक फिल्मों से करें अपने क्रश से दिल की बात; बिना कहे, बहुत कुछ कह जाएंगी

Romantic Bollywood Movies: प्यार जताने का कोई तय फॉर्मूला नहीं होता, लेकिन इन बॉलीवुड फिल्मों के जरिए आप बिना कुछ बोले भी बहुत कुछ कह सकते हैं. आज आपके लिए बेस्ट रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट लाए हैं.

21 July, 2025

Romantic Bollywood Movies: कभी-कभी किसी को पसंद करना काफी आसान होता है, लेकिन उसे अपने दिल की बात बताना सबसे मुश्किल. ऐसा अक्सर होता है कि आपके दिल में कितना कुछ होता है, लेकिन जुबां साथ नहीं देती. अगर आप भी इसी उलझन में हैं और ये सोच रहे हैं कि अपने क्रश को दिल की बात कैसे बताएं, तो क्यों न उनके साथ खूबसूरत रोमांटिक फिल्म देखी जाए? आपका काम आसान करने के लिए आज हम बॉलीवुड की 5 रोमांटिक फिल्में लेकर आए हैं. ये सिर्फ आपको एंटरटेन नहीं करेंगी, बल्कि आपके दिल की बात भी बयां कर देंगी. बस मूड सेट कीजिए, रोमांटिक फिल्म लगाइए. हो सकता है कि आपके क्रश को आपके दिल की बात समझ आ जाए.

अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ़ की फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी साल 2009 में रिलीज हुई थी. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म के गाने और सिंपल कहानी, इस फिल्म को खास बनाती है. आप इस फिल्म को अपने दोस्त के साथ जरूर देखें.

बैंड बाजा बारात

बिजनेस पार्टनर से लव पार्टनर तक का सफर दिखाती बैंड बाजा बारात आपको जरूर देखनी चाहिए. रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की इस फिल्म में रोमांस और कॉन्फ्लिक्ट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन दिखता है. फिल्म में दिखाया गया है कि जब दोस्ती और बिजनेस के बीच प्यार आ जाए, तो रिलेशनशिप बदलने लगता है.

यह भी पढ़ेंः‘रामायण’ में रावण की बहन बनने वाली थीं ये एक्ट्रेस, फिर किस्मत ने दिया Rakul Preet Singh को बड़ा कैरेक्टर

आई हेट लव स्टोरीज़

इस फिल्म को देखकर प्यार को न मानने वाला भी प्यार में पड़ जाता है. इमरान खान और सोनम कपूर स्टारर आई हेट लव स्टोरीज दो अलग अलग सोच रखने वालों की कहानी है. एक तरफ अपनी लाइफ को रोमांस समझने वाली लड़की और दूसरी तरफ प्यार को न मानने वाला लड़का. आप इस फिलम को अपने क्रश के साथ वक्त मिलते ही देख डालें.

ये जवानी है दीवानी

रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन स्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी एक खूबसूरत रोमांटिक मूवी है. ये फिल्म उन अनकहे जज़्बातों की बात करती है, जो टाइम के साथ साथ और गहरे हो जाते हैं. फिल्म में रोमांस, फ्रैंडशिप और मस्ती का जबरदस्त तड़का लगाया गया है.

वेक अप सिड

इस फिल्म में रणबीर कपूर और कोंकणा सेन शर्मा की जोड़ी जबदस्त लगी. फिल्म में दोस्ती को धीरे धीरे प्यार में बदलते हुए दिखाया गया है. अगर आप अपने क्रश के करीब रहकर उनके साथ वक्त बिताना चाहते हैं, तो वेक अप सिड परफेक्ट मूवी है. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अभी भी लोगों को खूब पसंद आती है.

यह भी पढ़ेंःकॉलेज के दिनों की याद दिला देंगी ये 5 शानदार OTT पर मौजूद फिल्में, कभी हंसाएंगी तो कभी रुलाएंगी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?