Ramayan: नितेश तिवारी की बिग बजट ‘रामायण’ में शूर्पणखा का रोल रकुल प्रीत सिंह निभा रही हैं. हालांकि, वो इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं.
19 July, 2025
Ramayan: बॉलीवुड की मचअवेटिड फिल्मों में से एक ‘रामायण’, पिछले साल से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश जैसे बड़े स्टार्स से सजी इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 2 पार्ट्स में रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हुई है. ‘रामायण’ का पहला लुक 3 जुलाई को रिलीज भी कर दिया गया है. फैन्स फिल्म और इसकी स्टारकास्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, नए खुलासे ने लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.
शूर्पणखा का रोल
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में शूर्पणखा का रोल रकुल प्रीत सिंह निभा रही हैं. हालांकि, रावण की बहन के रोल के लिए रकुल मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. दरअसल, मेकर्स इस पावरफुल रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करना चाहते थे. हम सभी जानते हैं कि ‘रामायण’ में शूर्पणखा कितना खास किरदार है. यही वजह है कि मेकर्स इस किरदार में एक प्रियंका चोपड़ा को देखना चाहते थे.

यह भी पढ़ेंः War 2 या Alpha नहीं, ये है 2025 की सबसे चर्चित फिल्म; जिसका पब्लिक कर रही है बेसब्री से इंतज़ार
प्रियंका नहीं बनीं शूर्पणखा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘रामायण’ के मेकर्स ने शूर्पणखा के रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को अप्रोच किया था. हालांकि, पीसी अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में इतनी बिजी थीं कि वो ‘रामायण’ का हिस्सा नहीं बन पाईं. दरअसल, प्रियंका के पास ‘रामायण’ को देने के लिए डेट्स नहीं हैं. फिर हुआ ये कि शूर्पणखा का रोल राकुल प्रीत सिंह को ऑफर हुआ, जिन्होंने तुरंत इसके लिए हां कर दी. मेकर्स को भी इस रोल के लिए रकुल प्रीत सिंह पूरी तरह से फिट लगीं. भले ही प्रियंका चोपड़ा ‘रामायण’ का हिस्सा नहीं बन पाईं, लेकिन रकुल प्रीत सिंह को मिला ये मौका उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में नया मुकाम दिला सकता है.
रामायण की स्टारकास्ट
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान श्री राम और साई पल्लवी माता सीता के रोल में नज़र आएंगी. इसमें साउथ सुपरस्टार यश रावण और रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी, जिसका पहला भाग अगले साल दीवाली पर और दूसरा दीवाली 2027 के मौके पर रिलीज होगा. इनके अलावा सनी देओल हनुमान बन रहे हैं और लारा दत्ता कैकेयी. वहीं, अमिताभ बच्चन भी नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का हिस्सा हैं. वो इसमें जटायू के रोल में होंगे और अरुण गोविल राजा दशरथ बनेंगे. अब बात करें प्रियंका चोपड़ा के बारे में तो वो अगली बार महेश बाबू के साथ एस.एस. राजामौली की फिल्म SSMB29 में दिखेंगी. काफी लंबे टाइम के बाद प्रिंयका किसी बॉलीवुड फिल्म में नज़र आने वाली हैं. यही वजह है कि फैन्स उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी खुश हैं.
यह भी पढ़ेंः Saiyaara ने पहले ही दिन मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, डेब्यू स्टार्स के साथ फिल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड
