Saiyaara Ending Explained: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ थिएटर्स और लोगों के दिलों पर राज कर रही है. अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी, उसकी कहानी यहां जान सकते हैं.
22 July, 2025
Saiyaara Ending Explained: बॉलीवुड में जब से सीक्वल्स और फ्रेंचाइज़ी फिल्मों का ट्रेंड शुरू हुआ है, तब से फैंस अच्छी रोमांटिक फिल्म के लिए तरस रहे थे. ऑडियन्स के खालीपन को भरने के लिए मोहित सूरी ने फिल्म बनाई ‘सैयारा’. ये एक यंग लव स्टोरी है जिसके साथ आहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. मोहित सूरी के डायरेक्शन और दिल छू लेने वाले साउंडट्रैक के साथ ये फिल्म बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई और फैन्स के दिलों में बस गई.
कहानी में क्या है खास?
‘सैयारा’ कृष कपूर और वाणी की कहानी है. कृष का किरदार आहान पांडे और वाणी का अनीत पड्डा ने निभाया है. जहां कृष एक गुस्सैल लेकिन टैलेंटेड म्यूज़िशियन है, तो वहीं वाणी एक शांत राइटर है, जो अपने टूटे दिल को जोड़ने की कोशिश में लगी है. जब वाणी के लिखे गीत कृष को मिलते हैं, तो उसे म्यूजिक बनाने का मन करता है. दोनों की दोस्ती शुरू होती है, जो धीरे धीरे प्यार में बदलने लगती है. तभी कहानी मोड़ लेती है और कृष को पता चलता है कि वाणी को अल्ज़ाइमर डायग्नोज़ है.

यह भी पढ़ेंः कॉलेज के दिनों की याद दिला देंगी ये 5 शानदार OTT पर मौजूद फिल्में, कभी हंसाएंगी तो कभी रुलाएंगी
वाणी की मौत?
धीरे धीरे वाणी अपनी यादें खोने लगती है. इसके बाद वो एक कॉन्सर्ट के बीच अपने एक्स बॉयफ्रेंड को देखकर घबरा जाती है. इसी घबराहट में वो कृष को चाकू मार देती है. जब उसे सब याद आता है, तो खुद को दोषी मानकर वाणी गायब हो जाती है. हालांकि, जाते जाते ‘सैयारा’ नाम का गाना लिख जाती है. वाणी को ढ़ूंढ़ने के लिए कृष सब कुछ छोड़ देता है. वो बार बार उसका लिखा आखिरी गाना गाता है, ताकि वाणी उसे सुन ले. काफी टाइम के बाद वाणी उसे मनाली के एक आश्रम में मिलती है, लेकिन उसकी याददाश्त पूरी तरह के जा चुकी होती है. कृष हार नहीं मानता और पुरानी यादें ताजा करता है. धीरे-धीरे वाणी ठीक होने लगती है और एंड में दोनों शादी कर लेते हैं.
देखनी चाहिए ‘सैयारा’?
अगर आप ‘आशिकी 2’ जैसी लव स्टोरीज़ पसंद करते हैं, तो ‘सैयारा’ आपको जरूर देखनी चाहिए. हां, फिल्म थोड़ी लंबी है, लेकिन ये आपको बोर नहीं होने देगी. आहान पांडे ने अपनी पहली फिल्म में शानदार काम किया है. हालांकि, ‘सैयारा’ की असली स्टार हैं अनीत पड्डा, जिनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस और एक्टिंग दिल छू जाती है. कह सकते हैं कि ‘सैयारा’ सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि ये एक इमोशन है.
यह भी पढ़ेंः जब जुबां साथ न दे, तो इन 5 रोमांटिक फिल्मों से करें अपने क्रश से दिल की बात; बिना कहे, बहुत कुछ कह जाएंगी
