Home Top News हादसा या लापरवाही? कांवड़ियों पर कहर बनकर टूटा करंट, दो लोगों की मौत और 30 अन्य घायल

हादसा या लापरवाही? कांवड़ियों पर कहर बनकर टूटा करंट, दो लोगों की मौत और 30 अन्य घायल

by Vikas Kumar
0 comment
Kanwar Yatra

राजस्थान के अलवर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, कांवड़ियों का ट्रक बिजली के तार की चपेट में आ गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

Rajasthan: राजस्थान के अलवर जिले के एक गांव में बुधवार को कांवड़ियों से भरा एक ट्रक बिजली के लटकते तार की चपेट में आ गया. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए जिसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों और स्थानीय लोगों का एक समूह डीजे ट्रक में बीचगाँव की परिक्रमा कर रहा था, तभी वाहन बिजली के तार की चपेट में आ गया. परिक्रमा के बाद, समूह को एक मंदिर की ओर जाना था.पुलिस अधिकारी ने कहा, “दो लोगों की मौत हो गई है और लगभग 30 लोग घायल हैं.” उन्होंने आगे बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की पहचान गोपाल (22) और सुरेश प्रजापत (40) के रूप में हुई है, जो दोनों बीचगांव निवासी हैं.

सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें श्रद्धालुओं का एक समूह नाचता हुआ दिखाई दे रहा है, और ट्रक के पास चल रहे कई श्रद्धालु अचानक जमीन पर गिर पड़े. ओवरहेड तार से करंट लगने से कुछ ही सेकंड में महिलाओं समेत कई श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए. श्रद्धालुओं को तुरंत पास के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद, गुस्साए स्थानीय लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

स्थानीय निवासियों ने लगाया ये आरोप

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली के ढीले तारों की शिकायत अधिकारियों से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. एक ग्रामीण ने कहा, “कई चेतावनियों के बावजूद, विभाग ने कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की.” लगभग पांच घंटे तक चला यह विरोध प्रदर्शन ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन के बीच सहमति बनने के बाद समाप्त हुआ. लक्ष्मणगढ़ की तहसीलदार ममता कुमारी ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी शिकायत की जानकारी नहीं है. हालांकि, प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी और घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी. बीचगांव के निवासियों ने बताया कि स्थानीय लोग हर साल कांवड़ यात्रा निकालते हैं और यह यात्रा मंगलवार रात को गांव के बाहरी इलाके में पहुंच गई थी. वन मंत्री और अलवर शहर के विधायक संजय शर्मा ने अलवर के सरकारी अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस मामले के काफी तूल पकड़ने के आसार जताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार के ग्राम प्रधान की हत्या का मुख्य शूटर दिल्ली से गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?