Lipstick Shades for Office: ऑफिस जाने वाली लड़कियों के लिए ये 6 लिपस्टिक शेड्स परफेक्ट हैं. आप भी अपने लिए पसंद कर लें इनमें से ट्रेंडिंग कलर.
24 July, 2025
Lipstick Shades for Office: ऑफिस ड्रेसिंग में जहां आउटफिट्स मेन होता है, तो वहीं एक अच्छा लिपशेड भी उतना ही जरूरी होता है. सही लिपस्टिक शेड आपके पूरे लुक को कॉन्फिडेंस से भर सकता है. खासकर वर्किंग वुमन के लिए सही लिपस्टिक शेड चुनना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये न सिर्फ पर्सनालिटी को निखारता है, बल्कि प्रोफेशनल अपील भी बढ़ाता है. यही वजह है कि ऑफिस के लिए लिपस्टिक चुनते समय सही रंग चुनना सबसे ज्यादा जरूरी है. ऐसे में अगर आप भी ऑफिस के लिए परफेक्ट लिपशेड ढूंढ़ रही हैं, तो ये 6 लिपस्टिक शेड्स आपकी ब्यूटी किट में होने चाहिए.

रोज़ पिंक
ये शेड सॉफ्ट, फ्रेश और एलिगेंट लुक देता है. डे टाइम मीटिंग्स या प्रेजेंटेशन के लिए इस तरह के पिंक शेड काफी अच्छे लगते हैं. ये शेड प्रोफेशनल के साथ-साथ फ्रेश अपील भी देता है.

म्यूटेड मैरून
अगर आपको डार्क लिपस्टिक शेड्स अच्छे लगते हैं, तो म्यूटेड मैरून कलर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. बोल्ड लुक और कॉन्फिडेंट दिखने के लिए आप इस तरह के ट्रेंडी लिपस्टिक कलर ऑफिस वियर के लिए यूज कर सकती हैं.

न्यूड ब्राउन
न्यूड ब्राउन कलर हर तरह के स्किन टोन पर सूट करने वाला शेड है. ये आपके ऑफिस लुक को एकदम क्लासी बना देता है. इस तरह का लिपस्टिक शेड आपके लुक को नेचुरल बनाए रखने में मदद करता है. आप फॉर्मल और कैजुअल, दोनों लुक के लिए इस शेड को यूज कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः अपने लुक को दें नया ट्विस्ट, कुर्ती में बनवाएं ये 6 फैंसी स्लीव डिज़ाइन; सूट पहनकर लगेंगी प्रियंका चोपड़ा

पीच पिंक
अगर आप चाहती हैं ब्राइटनेस के साथ सॉफ्ट लुक चाहती हैं, तो फिर पीच पिंक शेड जरूर ट्राई करें. ये शेड यंग, फ्रेश और कूल अपील देता है. खासकर गर्मियों के मौसम में आप इसे अपने मेकअप कलेक्शन में जरूर शामिल करें.

डस्टी रोज़
थोड़ा सा न्यूड, थोड़ा सा पिंक शेड डस्टी रोज कहलाता है. ये शेड आपके ऑफिस लुक को एकदम बैलेंस्ड कर देता है. डस्टी रोज़ लिपस्टिक शेड लगाकर आपका चेहरे फ्रेश दिखाता है. अच्छी बात ये है कि आज इस कलर को डेली वियर के लिए भी यूज कर सकती हैं.

मोव टोन
अगर आप रेगुलर से थोड़ा डिफरेंट और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो मोव टोन शेड बेस्ट रहेगा. अगर आप रोज़ एक जैसी नहीं दिखना चाहतीं, तो ये शेड आपके ऑफिस लुक में नया ट्विस्ट एड कर सकता है. ऑफिस मीटिंग या पार्टीज के लिए मोव शेड परफेक्ट रहते हैं.
यह भी पढ़ेंः शाही अंदाज़ में सजें नई दुल्हन, 8 ग्राम गोल्ड में तैयार हुए ये स्टड्स इयररिंग्स देंगे आपको हीरोइन वाला चार्म
