Ind vs Eng Series : भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं, एक साल बाद दोनों देशों के बीच में टी-20 और वनडे सीरीज भी खेली जाएगी.
Ind vs Eng Series : मौजूदा समय में इंग्लैंड टीम की भारत के खिलाफ मेजबानी कर रही है और दोनों टीमों के बीच में 5 मैचों की टेस्ट खेली जा रही है. इसी बीच अगले साल की इंग्लैंड दौरे के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम अगले साल 2026 में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी और इसी बीच BCCI ने मेंस टीम का शेड्यूल जारी कर दिया है, इसके तहत मेन इन-ब्लू इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी. इस तरह देखा जाए तो अगली बार इंग्लैंड के अगले दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस सीरीज में खेलने के लिए जाएंगे. बता दें कि साल 2026 में भारत इंग्लैंड का दौरा जुलाई में करेगी. इस दौरान भारतीय टीम 5 टी-20 और 3 वनडे वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन होगा.
3 वनडे और 5 टी-20 होंगे मैच
इंग्लैंड के खिलफ 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. इस दौरे का आगाज एक जुलाई से टी-20 मैचों के साथ हो जाएगा. इसके बाद दूसरे टी-20 मुकाबला 4 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इसी कड़ी में तीन मैच 7,9 और 11 जुलाई को खेले जाएंगे. इसके बाद वनडे सीरीज का आयोजन होगा, जिसका पहला मैच 14 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच 16 जुलाई को कार्डिफ में आयोजित होगा. वहीं, अंतिम वनडे मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा. साथ ही इस दौरान रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं और विराट कोहली भी ब्लू ड्रेस में नजर आएंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा होगा शेड्यूल
- पहला T20: 1 जुलाई (डरहम).
- दूसरा T20: 4 जुलाई (मैनचेस्टर).
- तीसरा T20: 7 जुलाई (नॉटिंघम).
- चौथा T20: 9 जुलाई (ब्रिस्टल).
- पांचवां T20: 11 जुलाई (सौथिस्तान).
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे मैच: 14 जुलाई (बरमिंघम).
- फ़्रॉड दूसरा वनडे मैच: 16 जुलाई (कार्डिफ़).
- तीसरा चौथा वनडे मैच: 19 जुलाई (लॉर्ड्स).
भारतीय महिला टीम भी करेगी दौरा
भारतीय मेंस टीम के अलावा महिला टीम भी साल 2026 में इंग्लैंड का दौरा करेगी. महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी. दोनों टीमें पहले टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसकी शुरुआत 28 मई से चेम्सफोर्ड में खेला जाना है. दूसरा टी-20 मुकाबला 30 मई को ब्रिस्टल में आयोजित होगा. वहीं, फाइनल मुकाबला 3 जून को होना है. इसके बाद एक टेस्ट मैच खेला जाएगा, ये मुकाबला 10 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत के इंग्लैंड दौरे का अंत, अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से सीरीज से बाहर, कौन थामेगा दस्ताने?
