PM Modi Maldives Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यूके का दौरा पूरा हो चुका है और वह अपने दूसरे चरण की यात्रा के लिए मालदीव रवाना हो गए हैं.
PM Modi Maldives Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ब्रिटेन दौरा पूरा हो गया है. इसके बाद से वह अपने दूसरे चरण के दौरे के लिए मालदीव के लिए रवाना हो चुके हैं. ये पीएम की दो दीवसीय यात्रा होने वाली है जिसमें वह देश के स्वतंत्रता समारोह में चीफ गेस्ट होंगे. इसके साथ ही यह उनकी तीसरी यात्रा होने वाली है. बता दें कि पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोइजु के आमंत्रण पर द्वीपीय राष्ट्र के स्वतंत्रता दिवस समारोह हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं.
डिफेंस समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद
पीएम का ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि मालदीव में भारत के उच्चायुक्त जी. बालासुब्रमण्यम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार से शुरू हो रही दो दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच डिफेंस समझौते समेत कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की आशंका है. यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए एक यात्रा की जा रही है.
पीएम की ये तीसरी यात्रा
बता दें कि मालदीव की ये यात्रा पीएम की तीसरा दौरा है. इसके अलावा भी राष्ट्रपति मोहम्मद मोइजु के पदभार संभालने के बाद से भारत की ओर से पीएम की ये पहली यात्रा है. मोहम्मद मोइजु ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत होने की दृष्टि से पीएम को आमंत्रित किया है.
यह भी पढ़ें: क्या भारत के साथ सुधर रहे हैं चीन के संबंध? 5 साल बाद चीनी नागरिकों के लिए वीजा फिर शुरू
विदेश सचिव का बयान
गौरतलब है कि इस दौरे को लेकर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि मालदीव भारत की पड़ोस प्रथम नीति महासागर की नजर से एक महत्वपूर्ण पार्टनर है. भारत, मालदीव के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है.
यूके के दौरे को लेकर बोले पीएम
वहीं, दूसरी तरफ पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने यूके का दौरा पूरा होने को लेकर जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा कि ब्रिटेन की एक बेहद अहम यात्रा पूरी हुई. इस यात्रा के परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ियों को फायदा पहुंचाएंगे. साझा विकास और समृद्धि में योगदान देंगे. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी और कीर स्टार्मर के बीच ब्रिटेन-भारत मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुए. जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित होगा.
यह भी पढ़ें: Donald Trump : टेक कंपनियों पर भड़के ट्रंप, कहा- अमेरिका के लिए काम करें; चीन और भारत…
