Donald Trump Warns US tech companies : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बन गए हैं. इसमें उन्होंने अमेरिकी टेक कंपनियों को चेतावनी दी है.
Donald Trump Warns US tech companies : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने अमेरिका के टेक कंपनियों को लेकर बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कंपनियों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि वे चीन में फैक्ट्रियां लगाने और भारत में नौकरी करने की रणनीति को छोड़ें. उन्होंने ये बात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) समिट में कही है. ट्रंप ने इसके साथ ही इस दौरान 3 नए कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर भी किए हैं. इन फैसलों में एक व्हाइट हाउस एक्शन प्लान भी शामिल है. ये अमेरिका के AI उद्योग को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे और पूरी तरह से अमेरिकी AI तकनीक को दुनियाभर में निर्यात करने की प्लानिंग करेगा.
अमेरिका को दें पहला दर्जा
इस दौरान ट्रंप ने कहा है कि लंबे टाइम से अमेरिका की कई बड़ी टेक कंपनियां ‘रैडिकल ग्लोबलिज्म’ की राह पर चल रही है, जिसने लाखों अमेरिकियों को ठगा हुआ और बेकार महसूस कराया है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सबसे बड़ी टेक कंपनियों ने अमेरिका के आजादी का फायदे उठाया है. उन्होंने अपनी फैक्ट्रियों को चीन में स्थापित किया है और साथ ही भारत में कर्मचारियों को काम पर रखा और आयरलैंड में मुनाफे को छिपाया है.
यह भी पढ़ें: क्या भारत के साथ सुधर रहे हैं चीन के संबंध? 5 साल बाद चीनी नागरिकों के लिए वीजा फिर शुरू
इन कंपनियों ने अपने ही देश के लोगों को नजरअंदाज किया और उनकी आवाज को दबाया है. मेरे नेतृत्व में अब ये दिन खत्म हो गए हैं! अब वक्त है कि टेक कंपनियां पहले अमेरिका को दर्जा दें.
टेक कंपनियों की बढ़ सकती है मुश्किल
इस AI समिट में राष्ट्रपति ट्रंप ने सिलिकॉन वैली और उससे बाहर की टेक कंपनियों से ‘देशभक्ति और राष्ट्रीय निष्ठा’ की भावना अपनाने की अपील की है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि हम चाहते हैं कि अमेरिकी टेक कंपनियां पूरी तरह से अमेरिका के लिए काम करें और समर्पित हों. AI समिट में शामिल होना का सबसे बड़ा मकसद है कि अमेरिका को AI की दौड़ में सबसे आगे रखा जाए.
यह भी पढ़ें: Pak पर फिर बरसे संयुक्त राष्ट्र भारत के प्रतिनिधि पी हरीश, कहा- आतंक और कट्टरता में डूबा मुल्क
