SIR Controversy : एसआईआर का मुद्दा बिहार से लेकर संसद में गूंज रहा है और इसी कड़ी में मानसून सत्र के पांचवें दिन भी भारी विरोध देखा गया. फिलहाल दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है.
SIR Controversy : संसद में मानसून सत्र के पांचवें दिन भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में मतदाता सूची के एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन किया. चौथा दिन भी विरोध प्रदर्शन की बलि चढ़ गया और उम्मीद थी कि पांचवें दिन संसद चलेगी लेकिन विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने और लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत BJP के कई सांसदों ने शुक्रवार को SIR के खिलाफ संसद भवन परिसर में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा उन्होंने ‘SIR’ लिखे पोस्टर फाड़कर डस्टबिन में भी डाल दिया. साथ ही इस दौरान विपक्षी सांसदों की तरफ से एक विरोध मार्च भी निकाला गया.
विपक्षी सांसदों ने किया अनोखा विरोध
विपक्षी सांसदों की स्पष्ट मांग है कि सत्तापक्ष संसद के दोनों सदनों में SIR पर चर्चा करवाएं और साथ ही चुनाव आयोग के फैसले को भी वापस लें. आपको बताते चलें कि पांचवें दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, DMK, TMC, RJD और वाम दलों समेत कई सांसदों ने ‘SIR- लोकतंत्र पर वार’ का बैनर लेकर केंद्र सरकार का विरोध करते हुए एक मार्च निकाला. इसके बाद मकर द्वार की सीढ़ियों के सामने एक कूड़ादान रखा गया और एक-एक करके खरगे समेत कई विपक्षी सांसदों ने SIR लिखा पोस्टर फाड़कर कूड़ेदान में डाल दिया. विपक्ष की तरफ से यह संसद की कार्यवाही का प्रतीकात्मक विरोध था.
SIR (Special Intensive Revision) के नाम पर बिहार में वोट चोरी की जा रही है, जनता के मताधिकार छीने जा रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) July 25, 2025
आज INDIA गठबंधन के सांसदों ने SIR लिखे पोस्टर को फाड़कर इसका बहिष्कार किया।
📍संसद परिसर, दिल्ली pic.twitter.com/7Vx6uiL3WV
पोस्टर लेकर विपक्षी सांसदों ने लगाए नारे
इसके अलावा सांसदों ने ‘लोकतंत्र बचाओ’ और ‘वोटबंदी बंद करो’ जैसे नारे भी लगाए. विपक्षी संसद के दोनों सदनों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है और आरोप लगा रहा है कि चुनाव आयोग का उद्देश्य आगामी बिहार चुनाव में वोटर्स को मताधिकार से वंचित करना है. इसी बीच शुक्रवार को 11 बजे जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने 2 मिनट बाद 2 बजे के लिए स्थगित कर दिया. बता दें कि शुक्रवार को राज्यसभा के नए सदस्यों को शपथ दिलाई. हालांकि, विपक्षी सांसदों का इस दौरान भी विरोध जारी रहा. इसी बीच राज्यसभा की कार्यवाही कुछ देर चलने के बाद उसे भी 12 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया. इससे पहले भी सांसदों ने महात्मा गांधी के पोस्टर लेकर SIR के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बैंक अधिकारी बनकर ठग लिए 10 लाख, पुलिस ने झारखंड से दो को किया गिरफ्तार
