Govt School Roof Collapse: राजस्थान में एक स्कूल की छत ढह जाने से 6 स्टूडेंट की मौत हो गई और 29 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. मामले की जांच चल रही है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
Govt School Roof Collapse: राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना इलाके में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की इमारत की छत का एक हिस्सा ढह गया. इस घटना में 6 बच्चों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोद सरकारी स्कूल में बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए एक जगह पर इकट्ठा हो रहे थे, उस दौरान अचानक छत का एक हिस्सा ढह गया.
घटना के वक्त 35 छात्र मौजूद
पुलिस को इस मामले की जानकारी सुबह करीब 7 बजेकर 45 मिनट पर दी गई. पुलिस ने बताया कि शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला गया. वहीं, मनोहरथाना के थाना प्रभारी नंद किशोर ने बताया कि छह में से पांच मृतकों की पहचान कर ली गई है, जिसमें कुंदर, कान्हा, रैदास, अनुराधा और बादल भील के रूप में हुई है. घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि जब यह घटना घटित हुई उस वक्त 35 छात्र मौजूद थे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जताया दुख
झालवाड़ वाली घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी दुख जताया है. उन्होंने अपने ऑफशियल हैंडल एक्स पर एक पोस्ट की, जिसमें लिखा कि राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
घायलों के स्वस्थ होने की कामना करता हूं : PM
प्रधानमंत्री मोदी नरेन्द्र मोदी ने भी दुख जताते हुए कहा कि राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना दुखद और अत्यंत दुःखद है. इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दें : CM
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों को घायल बच्चों का उचित उपचार करने के लिए जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि श्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. इसके अलावा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी. साथ ही उच्च अधिकारियों को घटनास्थल का दौरा करने के लिए गया है और बच्चों को उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घायल छात्रों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग की चेतावनीः मुंबई में घरों से बाहर न निकलें लोग, भारी बारिश से जनजीवन ठप, ट्रेन सेवाएं बाधित
