Full Hand Mehndi Design: सिंपल और खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन हर मौके पर एलिगेंट लगते हैं . आज आपके लिए ट्रेंडी 6 डिज़ाइन लेकर आए हैं, जो आपके हाथों को हर मौके पर खूबसूरत दिखाएंगे.
25 July, 2025
Full Hand Mehndi Design: इंडियन ट्रेडिशनल में मेहंदी का खास महत्व है. शादी से लेकर त्योहारों और खास मौकों पर, हाथों में सजी मेहंदी लड़कियों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. वैसे, आजकल सिंपल और स्टाइलिश मेहंदी डिज़ाइन का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. ये देखने में बहुत ही अट्रेक्टिव लगती हैं और इन्हें लगाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता. ऐसे में आज हम आपके लिए 6 बेहतरीन फुल हैंड मेहंदी डिज़ाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप हर खास मौके पर लगवा सकती हैं.

अरेबिक डिज़ाइन
फूलों की पंखुड़ियों और बेल पैटर्न वाले ये मेहंदी डिज़ाइन हर लड़की के हाथों पर खूबसूरत लगते हैं. इसमें उंगलियों पर लाइट डिज़ाइन और हथेली पर डॉर्क पैटर्न ज्यादा पसंद किया जाता है. आप भी तीज या रक्षाबंधन पर इस तरह की मेहंदी लगवा सकती हैं.

मंडाला आर्ट
सेंटर में गोल मंडाला और उसके चारों तरफ खूबसूरत डिटेलिंग वाली लाइन्स इस मेहंदी डिज़ाइन की खासियत है. ये डिजाइन बहुत ही रॉयल लुक देते हैं. ये सिंपल मगर स्टाइलिश लगते हैं. लड़कियां शादी और रिंग सेरेमनी पर इस तरह का मेहंदी डिजाइन काफी पसंद करती हैं.

बेल पैटर्न
हथेली से कलाई तक बेल और चेन जैसे पैटर्न का वाला ये मेहंदी डिजाइन काफी मॉडर्न टच देता है. ये डिज़ाइन फुल हैंड कवर करते हुए भी बहुत मिनिमल लुक देता है. सिंपल मेहंदी पैटर्न पसंद करने वाली लड़कियों के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है.
यह भी पढ़ेंःना ज्यादा बोल्ड, ना ज्यादा बेसिक; ये 6 लिपस्टिक शेड्स ऑफिस लुक के लिए हैं एकदम परफेक्ट

जियोमेट्रिक पैटर्न
छोटे छोटे बॉक्स और लाइनों से बने जियोमेट्रिक पैटर्न भी आजकल मेहंदी डिजाइन में काफी ट्रेंड में हैं. इस तरह के डिज़ाइन इंडो वेस्टर्न आउटफिट के लिए भी परफेक्ट रहते हैं. इस फेस्टिव सीजन आप भी ट्राई करके देख सकती हैं.

फिंगर टिप्स डिज़ाइन
अगर आप पूरे हाथ की बजाय सिर्फ अपनी उंगलियों को हाइलाइट करना चाहती हैं, तो फिंगर टिप्स पर इस तरह का पैटर्न बनवा सकती हैं. इसके अलावा आप हथेली पर लाइट डिज़ाइन बनवा सकती हैं. इस तरह का कॉम्बिनेशन आपके हाथों को खूबसूरत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

ट्रेडिशनल डिज़ाइन
ट्रेडिशनल फुल हैंड मेहंदी डिज़ाइन हमेशा से ही लड़कियों के फेवरेट रहे हैं. आप इसे और क्लासी लुक देने के लिए डॉट्स की डिटेलिंग कर सकती हैं. ये सिंपल लेकिन एलिगेंट मेहंदी डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहती है. आप सिर्फ त्योहारों पर ही नहीं, बल्कि वेडिंग फंक्शन के लिए भी इस तरह का हिना पैटर्न चूज़ कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःson of sardaar 2 की टली रिलीज़, Saiyaara की स्टार जोड़ी के लिए अजय देवगन ने दिखाई दरियादिली
