Russia and Ukraine War : रूस और यूक्रेन का युद्ध चौथे साल में प्रवेश कर गया है और अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है. वहीं, अमेरिका की तरफ से नए हथियारों की खेप की मंजूरी मिलने के बाद लगा रहा है कि युद्ध काफी लंबा खिंचने वाला है.
Russia and Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच में जारी युद्ध को तीन साल से ज्यादा हो गए हैं और संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है. भारी क्षति होने के बाद भी रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. इसी बीच अमेरिका ने बड़ा फैसला लेते हुए यूक्रेन को 322 मिलियन डॉलर के हथियार बेचने की अनुमति दे दी है. दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelenskyy) का कहना है कि यूक्रेनी सेनाएं रूस के ग्रीष्मकालीन अभियान को रोकने का काम कर रही है ताकि कुछ हिस्सों में सुरक्षा को तोड़ा जा सके. जेलेंस्की ने गुरुवार को यह भी बताया कि वे आगे नहीं बढ़ रहे हैं और हमारे सैनिकों के लिए यह बहुत मुश्किल काम भी है. उन्होंने आगे कहा कि यह समय रूसियों के लिए काफी मुश्किल है और हमारे लिए कुछ हद तक अच्छा है.
लंबा युद्ध खींचने के लिए रूस के हथियारों का भंडार
रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था और अब यह संघर्ष चौथे साल में प्रवेश कर गया है. साथ ही रूस का प्रयास है कि वह यूक्रेनी सेना को पूरी तरह से खत्म कर दे. दूसरी तरफ रूस के पास अभी सेना और संसाधन दोनों भारी मात्रा में है, जिसकी वजह से रूस युद्ध काफी लंबे समय तक खींच सकता है. वहीं, यूक्रेन पश्चिम के सहयोग से और समर्थन मांग रहा है. रूस ने बीते कुछ हफ्तों में यूक्रेन के कुछ गांव और बस्तियों पर कब्जा करने का दावा किया है, लेकिन रक्षात्मक रूप से मजबूत कोई भी शहरी क्षेत्र उनसके सैनिकों के कब्जे में नहीं आया है. दूसरी तरफ जेलेंस्की का कहना है कि रूसी सेना ने डोनेट्स्क क्षेत्र में पोक्रोवस्क के पास झंडा फहराकर एक सांकेतिक रूप से फिल्माने का काम किया है. लेकिन यूक्रेनी बल पीछे नहीं हटे हैं और उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है और एक बार तो 12 लोगों के साथ मोर्चा संभालने की बात कही थी, इसके बाद हमारे रक्षकों ने उन्हें मार गिराया था.
खार्किव में बीते हफ्तों स्थिति हुई बेहतर
बता दें कि जेलेंस्की ने उत्तर-पूर्वी सीमा क्षेत्रों में स्थिति को काफी बेहतर बताया है और 6 हफ्तों में यूक्रेनी बलों की प्रगति का जिक्र किया है. यूक्रेन 10 पैट्रियट मिसाइल सिस्टम चाहता है. रूस ने यूक्रेनी शहरों में पर अपनी बमबारी तेज कर दी है और खार्किव इलाके में एक शक्तिसाली ग्लाइड बम से हमला किया गया है. इसके अलावा गुरुवार को 42 लोग घायल हुए थे. जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर 10 अमेरिकी निर्मित पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियों हासिल करने के लिए काम कर रहा है, जो मिसाइलों को मार गिराने में पूरी तरह से सक्षम है.
यह भी पढ़ें- बिहार की पूर्व CM राबड़ी ने लगाए JDU-BJP पर गंभीर आरोप, कहा- हत्या कराने की साजिश रच रही
