Home राज्यBihar बिहार की पूर्व CM राबड़ी ने लगाए JDU-BJP पर गंभीर आरोप, कहा- हत्या कराने की साजिश रच रही

बिहार की पूर्व CM राबड़ी ने लगाए JDU-BJP पर गंभीर आरोप, कहा- हत्या कराने की साजिश रच रही

by Sachin Kumar
0 comment
Rabri told Devi JDU BJP conspiring Tejashwi murdered

Bihar Politics :पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी ने कहा कि बिहार में इतनी हत्याएं हो रही हैं और इस दौरान एक और जाए तो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने पूछा कि इस साजिश में JDU-BJP के अलावा और कौन हो सकता है.

Bihar Politics : बिहार की राजनीति में SIR का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसी बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ JDU-BJP गठबंधन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की हत्या की साचिश रची गई है. विधान परिषद में विपक्ष की नेता ने दावा किया कि युवा नेता की हत्या की कोशिश पहले भी तीन-चार बार की जा चुकी है. RJD से एक दिन पहले विधानसभा के अंदर हुए घटनाओं के बारे में पूछा गया कि सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने निचले सदन में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमला किया था. राबड़ी देवी ने स्पष्ट रूप से कहा कि तेजस्वी की हत्या की कोशिश हो रही है.

सीएम नीतीश पर कसा राबड़ी देवी ने तंज

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में इतनी हत्याएं हो रही हैं और इस दौरान एक और जाए तो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने पूछा कि इस साजिश में JDU-BJP के अलावा और कौन हो सकता है. वे मेरे बेटे को मार डालना चाहते हैं ताकि वह चुनाव में उन्हें चुनौती न दे पाएं. राबड़ी ने कहा कि इससे पहले भी तेजस्वी की तीन-चार बार हत्या की साजिश रची गई है. एक बार तो एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को कुचलने की कोशिश की थी. इसके अलावा नीतीश के गुस्से के बारे में सवाल किया कि वोटर्स लिस्ट के SIR के विरोध में विधायकों ने काले कपड़े पहनने पर आपत्ति जताई थी उस पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार काले कपड़ों से वैसे ही भड़क उठते हैं जैसे लाल रंग देखकर सांड झपट पड़ता है. उन्होंने मीडिया से सवाल किया कि हमने सदन में किया गलत क्या?

हमारी ओर लापरवाही साबित करें

राबड़ी देवी ने कहा कि मैं सरकार को चुनौती देती हूं कि वह हमारी ओर से किसी भी तरह की लापरवाही साबित करे. पूर्व मुख्यमंत्री मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन में सरकार को घेरने के इरादे से सदन में पहुंची थी. इससे पहले उन्होंने विधान परिषद के गेट पर अन्य विपक्षी MLC के साथ मिलकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. इसके अलावा SIR और NDA के नेताओं के आचरण के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की थी. RJD के नेता उस वक्त सबसे ज्यादा भड़क गए जब मीडियाकर्मियों ने उनसे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के दावे के बारे पूछा कि उन्होंने अंदर हुए हंगामे का ठीकरा सीधा तेजस्वी यादव पर फोड़ दिया. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि मुझसे सम्राट चौधरी के बारे में मत पूछो, मैं उसे बचपन से जानती हूं वह एक गुंडा रहा है और शहर के बोरिंग रोड इलाके में लड़कियों को परेशान करता था.

यह भी पढ़ें- कुख्यात गोविंदाचामी कन्नूर सेंट्रल जेल से फरार, पुलिस ने पकड़ने के लिए ली खोजी कुत्ते की मदद

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?