Ghungroo Payal Designs: आज का दिन पति-पत्नी के लिए बहुत खास है. देशभर में आज हरियाली तीज मनाई जा रही है. ऐसे में आज अपनी पत्नी को इस तरह के लेटेस्ट डिजाइन के पायल गिफ्ट कर सकते हैं.
Ghungroo Payal Designs: देशभर में आज हरियाली तीज का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पप महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. इस दिन पत्नी अपने पति के लिए व्रत भी रखती हैं. ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में माता पार्वती ने कठोर तप करके भगवान शिव को पति रूप में पाया था. उसके याद में महिलाएं हरियाली तीज का व्रत करती हैं और अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं. ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी को कुछ गिफ्त करने का सोच रहे हैं तो इस तरह के लेटेस्ट डिजाइन के पायल गिफ्ट कर सकते हैं.
चोकर डिजाइन

इस समय चोकर डिजाइन के घुंघरू वाले पायल बहुत चलन में है. इस तरह के पायल आप अपनी पत्नी को हरियाली तीज के मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं.
सिंपल डिजाइन

सिंपल डिजाइन के घुंघरू वाले पायल को आप रोजाना पहन सकती हैं. इस तरह के पायल हर लुक के साथ अच्छे लगते हैं फिर चाहे वो इंडियन हो या मॉडर्न.
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Henna Design : रक्षाबंधन के मौके पर ये मेहंदी डिजाइन बढ़ा देंगे आपके हाथों की रौनक
हैवी डिजाइन

वैसे तो हैवी डिजाइन के पायल को आप रोजाना नहीं स्टाइल कर सकती हैं लेकिन कुछ खास मौकों पर आप इन्हें कैरी कर सकती हैं. पति अपनी पत्नी को इस तरह के डिजाइन वाले पायल गिफ्ट कर सकते हैं.
कुंदन डिजाइन

कुंदन डिजाइन के पायल हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं. आप इन्हें शादी या हैवी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं. साड़ी या लहंगे पर इस तरह के डिजाइन सूट करते हैं.
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Suit Collection : इस रक्षाबंधन पर ट्रेडिशनल सूट से एलिगेंस को करें आकर्षित, दिखेंगी सबसे अलग
