Home खेल “हर सवाल पर युद्ध क्यों? कोच गंभीर को चाहिए ‘चिल पिल’”, मांजरेकर ने कसा करारा तंज

“हर सवाल पर युद्ध क्यों? कोच गंभीर को चाहिए ‘चिल पिल’”, मांजरेकर ने कसा करारा तंज

by Jiya Kaushik
0 comment

Sanjay Manjrekar on Gambhir: संजय मांजरेकर के तीखे तेवर एक बार फिर सामने आए हैं, इस बार भारत के कोच के खिलाफ. जहां खिलाड़ी मैदान पर मुकाबला लड़ रहे हैं, वहीं ड्रेसिंग रूम के बाहर अब बहस रणनीति, संवाद और आलोचना की स्वीकार्यता को लेकर गर्म हो रही है.

Sanjay Manjrekar on Gambhir: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जोरदार वापसी करते हुए मैच ड्रॉ कराया, लेकिन चर्चा का असली तूफान मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठा. पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि खिलाड़ी तो लड़े, लेकिन गंभीर की कुछ रणनीतिक चूकें टीम पर भारी पड़ीं. उन्होंने कोच को सलाह दी,“थोड़ा ढीला छोड़िए, हर आलोचना को निजी हमला मत मानिए।”

रणनीति में गड़बड़ी, फिर भी खिलाड़ियों ने बचाई लाज

संजय मांजरेकर ने कहा कि चौथा टेस्ट ड्रॉ कराने का श्रेय खिलाड़ियों को जाता है, कोचिंग निर्णयों को नहीं. उन्होंने याद दिलाया कि गंभीर की कोचिंग में भारत न्यूजीलैंड से 3-0 और ऑस्ट्रेलिया से भी आसानी से हारा था.“गंभीर की कुछ चयन संबंधी रणनीतियां टीम के लिए कठिनाई बनीं. खिलाड़ियों ने जुझारूपन दिखाया, लेकिन कोच की रणनीति से मदद नहीं मिली,” मांजरेकर ने कहा.

“थोड़ा शांत हो जाइए, चिल पिल लीजिए”

मांजरेकर ने गंभीर को सलाह दी कि हर सवाल या आलोचना को दुश्मनी की तरह न लें.“हर कोई जो कप्तान शुभमन गिल की क्षमता पर सवाल उठा रहा है, वो क्रिकेट को नहीं समझता, ये कहने की जरूरत नहीं है,” मांजरेकर ने कहा. “कुछ खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समय लेते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि सवाल ही न पूछे जाएं. सवाल उठाना खेल का हिस्सा है.”

‘लक्ष्मण रेखा’ मत बनाइए आलोचना को

गंभीर ने हाल में एक बयान में कहा था कि शुभमन गिल पर सवाल उठाने वाले क्रिकेट की समझ नहीं रखते. मांजरेकर ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, “गंभीर को चाहिए कि वो आलोचना को ‘लक्ष्मण रेखा’ न मानें. ये खेल है, हर किसी को सवाल पूछने का हक है. अगर कोच सवालों से असहज हो रहे हैं, तो यह टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है.”

करुण नायर की अनदेखी पर भी सवाल

गंभीर ने कहा था कि करुण नायर को ड्रॉप नहीं किया गया, सिर्फ बेस्ट इलेवन चुनी गई. इस पर मांजरेकर ने सीधा जवाब दिया, “अगर कोई टीम में नहीं है, तो उसे ड्रॉप ही कहा जाएगा. इसे अलग नाम देना सिर्फ बचाव है.”

यह भी पढ़ें: “जब लक्ष्मण रेखा लांघी गई तब जली लंका” पाक को लेकर रिजिजू ने किया ट्वीट, गरमाया संसद का माहौल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?