Home मनोरंजन 20 साल बाद फिर परदे पर लौट रही है Parineeta! इस दिन होगी री-रिलीज ये क्लासिक फिल्म

20 साल बाद फिर परदे पर लौट रही है Parineeta! इस दिन होगी री-रिलीज ये क्लासिक फिल्म

by Jiya Kaushik
0 comment

Parineeta Re-Release: 20 साल बाद, यह क्लासिक एक बार फिर सिनेमा के परदे पर लौट रही है. पुराने कोलकाता की मोहक तस्वीरों संग लौटेगी मोहब्बत की यह दास्तान.

Parineeta Re-Release: साल 2005 की चर्चित फिल्म ‘Parineeta’ एक बार फिर सिनेमाघरों की रौनक बढ़ाने के लिए तैयार है. शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के 1914 के उपन्यास पर आधारित यह फिल्म अब अपने 20वें वर्षगांठ के मौके पर 29 अगस्त 2025 को पूरे भारत में दोबारा रिलीज की जाएगी. PVR INOX और विनोद चोपड़ा फिल्म्स ने इस री-रिलीज की घोषणा की है, जिसमें फिल्म को 8K क्वालिटी में रीमास्टर किया गया है.

विद्या बालन की शुरुआत, जो बन गई यादगार

‘Parineeta’ विद्या बालन के करियर की पहली फिल्म थी और उन्होंने इस फिल्म को अपना भावनात्मक आधार बताया. उन्होंने कहा, “यही वह फिल्म है, जिससे सब कुछ शुरू हुआ… हर फ्रेम मेरे दिल का एक टुकड़ा है. आज भी लोग इस फिल्म को, इसके गानों को और इसकी फीलिंग्स को याद रखते हैं. मुझे उम्मीद है कि नई पीढ़ी इस फिल्म के ज़रिए पुराने ज़माने के प्यार को महसूस करेगी.”

सैफ अली खान का करियर टर्निंग पॉइंट

फिल्म में सैफ अली खान ने शेखर की भूमिका निभाई थी, जो बचपन की दोस्त ललिता से प्यार करता है. सैफ ने इस फिल्म को अपने करियर का नया मोड़ बताया. “इस फिल्म ने मुझे मेरे व्यक्तित्व का एक शांत और गहराई भरा पक्ष दिखाने का मौका दिया. इसमें एक ऐसा चार्म था जो आजकल की फिल्मों में दुर्लभ है,” उन्होंने कहा.

निर्देशक प्रदीप सरकार को भावभीनी श्रद्धांजलि

फिल्म के निर्माता विनोद चोपड़ा ने इसे न केवल एक फिल्म बल्कि “एक यात्रा” बताया. उन्होंने दिवंगत निर्देशक प्रदीप सरकार की तारीफ करते हुए कहा, “उन्होंने पुराने कोलकाता की भव्यता को इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा कि हर फ्रेम एक पेंटिंग जैसा लगता है. इस फिल्म को आज 8K क्वालिटी में देखना, जैसे इतिहास को फिर से जीना है.”

संजय दत्त का खास किरदार, और मधुर संगीत

फिल्म में संजय दत्त ने गिरीश का किरदार निभाया था, जो कहानी में नाजुक मोड़ लाता है. उन्होंने कहा, “यह फिल्म मेरे लिए मुन्‍नाभाई एमबीबीएस के बाद दूसरा मौका था विनोद चोपड़ा के साथ काम करने का. किरदार बेहद सच्चा और भावनात्मक था.” संगीतकार शांतनु मोइत्रा द्वारा रचित “पियू बोले”, “कास्टो मज़ा”, और “कैसी पहेली ज़िंदगी” जैसे गीत आज भी श्रोताओं के दिलों में बसे हुए हैं.

‘Parineeta’ एक ऐसी फिल्म है जो न केवल प्रेम कहानी कहती है बल्कि उस दौर की सामाजिक और भावनात्मक परतों को भी छूती है. अब 20 साल बाद, यह क्लासिक एक बार फिर सिनेमा के परदे पर लौट रही है. नई पीढ़ी को पुराने जमाने की मोहब्बत, शालीनता और संगीत से मिलवाने के लिए. 29 अगस्त को इसकी भव्य वापसी में शामिल होना, न सिर्फ फिल्म देखना बल्कि एक एहसास को फिर से जीना होगा.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस में आया नया मोड़!कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती से मांगा जवाब, क्या होगा पर्दाफाश?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?