Home पर्यटन Summer vacation: समर वेकेशन के लिए बेस्ट हैं नोएडा NCR के पास ये 5 हिल स्टेशन्स

Summer vacation: समर वेकेशन के लिए बेस्ट हैं नोएडा NCR के पास ये 5 हिल स्टेशन्स

by Pooja Attri
0 comment
Summer Vacation: समर वेकेशन के लिए बेस्ट हैं नोएडा NCR के पास ये 5 हिल स्टेशन्स

Travel tips: आज हम आपको नोएडा के पास 5 ऐसे हिल स्टेशन बताएंगे, जहां जाकर आपको शांति और ताजगी का एहसास होगा. चलिए जानते हैं नोएडा एनसीआर के पास स्थित 6 बेहतरीन हिल स्टेशन्स.

16 April, 2024

Hillstations near noida: जल्द बच्चों की गर्मियों की छुट्टी पड़ने वाली हैं. ऐसे में अगर आप नोएडा एनसीआर के आस-पास किसी हिल स्टेशन की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको नोएडा के पास 5 ऐसे हिल स्टेशन बताएंगे, जहां जाकर आपको शांति और ताजगी का एहसास होगा. आइए जानते हैं नोएडा के पास मौजूद 5 खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन्स.

नैनीताल

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित, नैनीताल एक बेहतरीन स्पॉट है जो विजिटर्स को खूब अट्रेक्ट करता है. इस हिल स्टेशन का सुहावना मौसम, जलवायु, हरे-भरे जंगल और शांत नैनी झील लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

मसूरी

नोएडा से कुछ ही दूरी पर, मसूरी एक और उत्तराखंड रत्न है जो एक बेहतरीन हॉलिडे स्पॉट है. ये एक ऐसा हिल स्टेशन है जिसको ‘क्ववीन ऑफ हिल स्टेशन्स’ कहा जाता है. ये जगह नेचुरल ब्यूटी और मॉर्डन सुविधाओं का एक अच्छा उदाहरण पेश करता है.

रानीखेत

जो लोग शांत वातावरण और कुछ अलग एक्पीरियंस करना चाहते हैं उनके लिए उत्तराखंड का रानीखेत एक बेस्ट जगह है. यह हिल स्टेशन एक शांत वातावरण प्रदान करता है जो 1,800 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित.

लैंसडाउन

उत्तराखंड के पौरी गढ़वाल क्षेत्र में स्थित, लैंसडाउन एक अनोखा हिल स्टेशन है जो प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही एक रिच मिलिट्री हैरीटेज है. यहां के खूबसूरत नजारे कोलोनियल आर्किटेक्ट और इंडियन आर्मी की प्रेजेन्स इस जगह को आकर्षण का केंद्र बनाते हैं.

भीमताल

जो लोग लीक से हटकर कुछ अलग एक्सपीरियन्स करना चाहते हैं, उनके लिए उत्तराखंड में भीमताल एक बेस्ट ऑप्शन है. एक शांत झील के चारों ओर स्थित, यह हिल स्टेशन एक शांत वातावरण प्रदान करता है, जो एक ताजगी भरी छुट्टी के लिए बेहतरीन उदाहरण है.

यह भी पढ़ें: पर्यटन से जुड़ी ताज़ा खबरें, घूमने फिरने वालों के लिए ताज़ा ख़बरें, ब्रेकिंग न्यूज़ ट्रैवल और टूरिज्म

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?