IMD Alert During Monsoon : मौसम विभाग ने अगस्त महीने की शुरुआत में ही राजधानी समेत कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
IMD Alert During Monsoon : मौसम विभाग ने अगस्त महीने के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. लगातार भारी बारिश की वजह से कई राज्यों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. ऐसे में IMD ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ ही भारी बारिश की आशंका जताई है. दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है.
यूपी में आज बारिश
आज यानी 1 अगस्त को यूपी के पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली के आस-पास के इलाके शामिल हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में नदियों के पास कई जिलों में सैंकड़ों गांव बाढ़ में डूब गए हैं. ग्वालियर-चंबल अंचल में राजस्थान के कोटा बराज, नौनार डैम से छोड़े जा रहे पानी की वजह से चंबल नदी में उफान बढ़ता जा रहा है जिसकी असर आस-पास के इलाकों में देखे को मिल रहा है.
यह भी पढ़े: Weather Report : दिल्ली में आज होगी जोरदार बारिश, राजस्थान समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी
पहाड़ों की बिगड़ी हालत
पहाड़ी राज्यों को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश की वजह से मनाली के बाहंग क्षेत्र में ब्यास नदी का पानी घरों और दुकानों में घुस गया है और बाढ़ का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है. वहीं, IMD ने कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
केदारनाथ यात्रा पर भी पड़ा असर
वहीं, भारी बारिश और आंधी के चलते उत्तराखंड में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है, इसकी वजह से केदारनाथ यात्रा दूसरे दिन भी स्थगित रही. NDRF और SDRF ने 1100 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला है. वहीं, 5 हजार से अधिक यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोका दिया गया.
यह भी पढ़े: Monsoon Update: थम नहीं रहा है बारिश का कहर, कहीं बाढ़ तो कहीं लैंडस्लाइ़़ड बन रहा मुसीबत
