Home चुनाव Lok Sabha Election 2024: JJP ने हरियाणा की 5 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार सिंगर फाजिलपुरिया गुड़गांव से लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Election 2024: JJP ने हरियाणा की 5 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार सिंगर फाजिलपुरिया गुड़गांव से लड़ेंगे चुनाव

by Pooja Attri
0 comment
JJP ने हरियाणा की 5 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार सिंगर फाजिलपुरिया गुड़गांव से लड़ेंगे चुनाव

JJP candidates list: जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने लोकसभा चुनाव को देखते हए अपने उम्मीदवारों पहली लिस्ट जारी की है. उन्होंने हरियाणा की 5 लोकसभा सीटों पर 5 प्रत्याशी घोषित किए हैं.

16 April, 2024

JJP Candidate List for Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर हरियाणा की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें गुड़गांव और फरीदाबाद समेत 5 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. गुड़गांव लोकसभा सीट (Gurgaon Lok Sabha seat) से सिंगर राहुल यादव (फाजिलपुरिया) को टिकट दिया गया है. वह इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को टक्कर देंगे.

युवाओं में लोकप्रिय हैं राहुल यादव उर्फ फालिजपुरिया

यहां पर बता दें कि फाजिलपुरिया कपूर एंड सन्स में लड़की कर गई चुल… गाकर चर्चा में आए थे. इसके अलावा वह मूलरूप से हरियाणा के ही रहने वाला है. यह भी बताया जा रहा है कि जातीय गणित को ध्यान में रखते हुए ही जेजेपी ने राहुल यादव को गुड़गांव लोकसभा सीट से टिकट दिया है. फाजिलपुरिया युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं और इसका फायदा लोकसभा चुनाव 2024 में जननायक जनता पार्टी को मिल सकता है.

फरीदाबाद से नलिन हुड्डा को मिला टिकट

इसके अलावा जननायक जनता पार्टी ने हिसार सीट से नैना सिंह चौटाला को उतारा है. सिरसा लोकसभा सीट से रमेश खटक, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से राव बहादुर सिंह और फरीदाबाद से नलिन हुड्डा को जेजेपी ने मैदान में उतारा है. यहां पर बता दें कि हरियाणा में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं. पहली सूची में जेजेपी ने सिर्फ 5 सीटों पर उम्मीदारों का एलान किया है, जिनमें तीन सीटें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (गुड़गांव, फरीदाबाद और भिवानी-महेंद्रगढ़) की है.

सभी 10 सीटों पर जीती है भाजपा

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर विजय हासिल की थी. इस बार भी उसकी कोशिश है कि सभी सीटों पर जीत हासिल करे. यहां पर यह जानना भी जरूरी है कि भाजपा और जेजेपी पिछले 4 साल से भी अधिक समय से हरियाणा में सरकार चला रहे थे. कुछ महीने पहले ही दोनों के बीच गठबंधन टूटा है. पूर्व में कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा और जेजेपी साथ में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन बाद में यह गठबंधन टूट गया.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताज़ातरीन खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?