US Businessman On Trump Tariff : ट्रंप के टैरिफ को लेकर कई देश गुस्से में हैं. वहीं, भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर कनाडाई बिजनेस टाईकून ने ट्रंप को सख्त चेतावनी दी है.
US Businessman On Trump Tariff : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारत समेत दुनियाभर के कई देशों पर टैरिफ लगाया है. उनके इस फैसले से दुनिया में हलचल मच गई. ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने के साथ रूस के साथ व्यापार करने पर अतिरिक्त दंडात्मक कार्रवाई करने की घोषणा की है. इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि मुझे परवाह नहीं भारत रूस के साथ क्या करता है. वे अपनी डेड इकोनॉमी को और गिरा सकते हैं. ट्रंप के इस बयान को लेकर कनाडाई बिजनेस टाईकून किर्क लुबिमोव का रिएक्शन आया है और उन्होंने ट्रंप को सख्त चेतावनी दी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी चेतावनी
इस कड़ी में टेस्टबेड कंपनी के चेयरमैन किर्क लुबिमोव ने ट्रंप के टैरिफ से जुड़ी रणनीति की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ट्रंप अब दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत से लड़ाई मोल ले रहे हैं. यह एक बड़ी भू-राजनीतिक भूल है. लुबिमोव ने आगे लिखा कि भारत का महत्व केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सप्लाई चेन में चीन के प्रभाव को संतुलित करने के लिए भी बेहद अहम है.
यह भी पढ़ें: US-Russia : रूस-US के बीच बढ़ा तनाव, पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव पर तंज; भारत के टैरिफ पर सवाल
ट्रंप ने भारत को कहा डेड इकोनॉमी
हालांकि, ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत को डेड इकोनॉमी करार दिया, बल्कि भारत की ओर से लगाई गई उच्च टैरिफ नीतियों पर भी हमला किया है. इस बीच उन्होंने आरोप लगाया कि भारत अमेरिकी सामान पर दुनिया का सबसे ऊंचा टैरिफ लगाता है. भारत के साथ अमेरिका का व्यापार, टैरिफ और प्रतिबंधों की सीमा सीमित है. इसके साथ ही ट्रंप ने रूस को लेकर भी बड़ा हमला बोला था. उनका मानना है कि रूस के साथ भारत का व्यापार, अमेरिका की प्रतिबंध नीति को कमजोर करता है. ट्रंप का ये बयान उस समय में आया है जब भारत रूस से कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार बन चुका है.
भारत ने दी प्रतिक्रिया
ट्रंप के इस बयान पर भारत की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा कि भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. गोयल के अनुसार भारत का ग्लोबल GDP में योगदान 16 प्रतिशत के आसपास है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी के भाषण से ट्रंप को क्यों मिर्ची लगी? भारत पर लगाया 25% टैरिफ, शेयर बाजार पर असर होगा?
