Weather News Update : मॉनसून से लोगों को राहत तो मिली है लेकिन कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. देशभर के कई इलाकों में इसका देखने को मिल रहा है.
Weather News Update : देशभर के कई हिस्सों में जहां एक ओर लोग मॉनसून का मजा ले रहे हैं तो, वहीं कई इलाकों में ये कहर बनकर बरस रहे हैं. लगातार भारी बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में मौसम विभाग ने
अगले कुछ दिन के लिए कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में बारिश सबसे ज्यादा कहर बरपा रही है.
मौसम विभाग का अनुमान
वहीं, IMD की मानें तो उत्तर-पश्चिम से लेकर दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर और उसके आसपास के पूर्वी भारत में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश होने की आशंका जताई है. वहीं, हिमाचल के कई जिले कांड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और शिमला में 5 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है.
इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की मानें तो आज ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, सोलन और हमीरपुर जिलों के कुछ जगहों पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश की उम्मीद है. भारी बारिश की वजह से देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में मंगलवार को स्कूल, आंगनबाड़ी और कॉलेज को बंद करने का निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इसमें देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर का नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़े: Monsoon Update: थम नहीं रहा है बारिश का कहर, कहीं बाढ़ तो कहीं लैंडस्लाइ़़ड बन रहा मुसीबत
यूपी, बिहार में भी हालात खराब
इसके साथ ही यूपी के कई इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है. इसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं और अभी भी इससे राहत के कोई आसार नहीं है. आने वाले हफ्तों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बिहार का भी कुछ यहीं हाल रहा. जोरदार बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. राज्य की कई नदियां उफान पर आने लगी.
पूर्वोतर भारत में कैसे है मौसम
पूर्वोतर भारत में भी बारिश की वजह से लोगों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अरुणाचल प्रदेश में भी 10 अगस्त तक भारी बारिश की उम्मीद है. पासीघाट, ईटानगर, तवांग जैसे जिलों में बारिश का अलर्ट है. अगले 7 दिन तक बारिश जारी रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: आज NCR समेत कई राज्यों में बरसेंगे बादल, जोरदार बारिश का अलर्ट जारी; बाढ़ का बढ़ेगा खतरा
