Trendy Hairstyles: उम्र के साथ हेयरस्टाइल में भी बदलाव जरूरी है. यही वजह है कि आज आपके लिए ऐसी ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स लेकर आए हैं, जो आपको यंग के साथ साथ कॉन्फिडेंट और ग्रेसफुल भी दिखाएंगी.
5 August, 2025
Trendy Hairstyles: कई लोगों के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है. वहीं, सही हेयरस्टाइल के साथ हर उम्र में स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट दिखा जा सकता है. ऐसे में 50 की उम्र पार करते करते स्किन के साथ साथ बालों में भी बदलाव आता है. बाल पूरी तरह सफेद और कम हो जाते हैं. हालांकि, इसका मतलब ये नहीं कि स्टाइल से समझौता किया जाए. आजकल की स्मार्ट और वर्किंग वुमन हर उम्र में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं. इसमें सही हेयरकट और हेयरस्टाइल का बड़ा हाथ होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसी 6 हेयरस्टाइल्स लेकर आए हैं, जो 50 प्लस महिलाओं को फ्रेश, यंग और एलिगेंट लुक दे सकती हैं.

ओपन लेयर कट
लेयर कट ओपन हेयर हर शेप के फेस पर सूट करते हैं. इस तरह की हेयरस्टाइल पतले होते बालों में बाउंस और वॉल्यूम जोड़ती है. आप हल्का सा ब्लो ड्राई करके इस तरह का स्टनिंग लुक हासिल कर सकती हैं.

सॉफ्ट कर्ल्स
सॉफ्ट कर्ल्स शोल्डर लेंथ हेयरस्टाइल साड़ी के अलावा सूट के साथ भी बहुत अच्छे लगते हैं. लाइट कर्ल आपके पार्टी लुक में सॉफ्टनेस और रोमांटिक टच एड कर देते हैं. ये हेयरस्टाइल आपके पार्टी से लेकर डेली वियर लुक के लिए परफेक्ट है.

क्लासिक स्लीक बन
अगर आप साड़ी या सूट के साथ रॉयल लुक चाहती हैं, तो फिर स्लीक बन परफेक्ट हेयरस्टाइल है. ये लुक तीज त्योहारों से लेकर पार्टी फंक्शन के लिए भी बेस्ट है. आप इस हेयरस्टाइल को फ्रंट फ्रिंज या साइड पार्टिंग के साथ भी ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः साउथ एक्ट्रेसेस से इंस्पायर ये 6 ओल्ड स्कूल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आपके साड़ी लुक को बना देंगे खास

मैसी लो बन
लो बन एक एलीगेंट हेयरस्टाइल है जो खास मौकों और आउटफिट को क्लासी लग देता है. इसे ट्रेडिशनल या फॉर्मल लुक दोनों के साथ कैरी किया जा सकता है. आने वाले त्योहारों में आप अपने ट्रेडिशनल लुक को इस हेयरस्टाइल के साथ कम्पलीट कर सकती हैं.

स्ट्रेट ओपन हेयर
अपने नेचुरल ग्रे बालों को आप स्ट्रेट ओपन भी रख सकती हैं. उन्हें एक अच्छी ट्रिम दें और खुला छोड़ दें. इस तरह के स्लीक ओपन हेयर आजकल फैशन में भी हैं. सिर्फ ट्रेडिशनल वियर के साथ ही नहीं, बल्कि वेस्टर्न वियर के साथ भी ये हेयरस्टाइल अच्छी लगती है.

ब्रेडेड हेयरस्टाइल
साइड में एक सिंपल चोटी बना कर आप अपने बालों को खुला छोड़ सकती हैं. ट्रेडिशनल वियर के लिए ये भी एक बेहतरीन हेयरस्टाइल है. इसके अलावा आप नॉर्मल चोटी भी बना सकती हैं. ये लुक ट्रेंडी भी है और कंफर्टेबल भी रहता है.
यह भी पढ़ेंः रेशमी धागों के इस त्योहार पर पहनें स्टाइलिश सूट, हर बहन के लिए यहां है सबसे खास रक्षाबंधन लुक
