Kelly Mack Passes Away: हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस केली मैक ने अपनी बीमारी से जूझते हुए 33 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.
6 August, 2025
Kelly Mack Passes Away: अमेरिकन एक्ट्रेस केली मैक अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उन्हें ‘द वॉकिंग डेड’ (The Walking Dead) और ‘शिकागो मेड’ (Chicago Med) जैसे सुपरहिट शोज़ के लिए जाना जाता है. केली ने सिर्फ 33 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 2 अगस्त, शनिवार को सिनसिनाटी में अपने घर पर केली मैक ने अपनी अंतिम सांस ली. वो यहां अपनी फैमिली और बॉयफ्रेंड के साथ रह रही थीं.
कीमोथेरेपी से जूझती रहीं केली
पिछले कई महीनों से केली कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं. अपने सिनसिनाटी वाले घर में केली की मां, क्रिस्टन और आंटी करेन के साथ उनकी आखिरी रात थी. हाल ही में उनके इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के निधन की खबर शेयर की गई. सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था, ‘हम अपनी प्यारी केली के निधन की खबर अत्यंत दुख के साथ शेयर कर रहे हैं. वो एक रोशनी थी, जो अब हमें हमेशा के लिए छोड़कर चली गई हैं.’

पर्सनल लाइफ
केली मैक की फैमिली में उनके माता-पिता, बहन, भाई और दादी-नाना भी हैं. वो काफी टाइम से लोगन लैनीयर के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि, लॉगन लैनीयर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. मगर केली ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में ये बताया था कि वो जनवरी में लॉगन के साथ नए घर में शिफ्ट हुई थीं.
फैमिली ने दिया साथ
केली ने सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए लिखा था. उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्हें कुछ महीने पहले कमर में दर्द शुरू हुआ. इसके बाद बाकी फिटिकल प्रोब्लम्स शुरू हो गईं और उनकी हेल्थ खराब होती चली गई. उन्होंने लिखा था कि लोगन और मेरे परिवार का सपोर्ट इस मुश्किल टाइम में मेरे लिए बहुत खास रहा है. इसी साल मार्च के महीने में एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘मैं इन सीढ़ियों पर दो बार चढ़ चुकी हूं. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है. लाइफ में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.’
यह भी पढ़ेंःरक्षाबंधन वीकेंड में होगा OTT पर धमाका, नई फिल्में और सीरीज के साथ घर बैठे मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज
