Swami Prasad Maurya Attacked : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्या पर एक युवक ने हमला कर दिया. एक युवक ने पहले तो उन्हें माला पहनाया और फिर थप्पड़ जड़ दिया.
Swami Prasad Maurya Attacked : उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्या पर एक युवक ने हमला कर दिया है. माला पहनाने के बाद से उस युवक ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया है. इसके बाद उनके समर्थकों ने युवक को जमकर पीटा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना है.
क्या है पूरा मामला?
पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य आज रायबरेली के सिविल लाइन पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसी बीच एक युवक वहां पर आया और स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला कर दिया. हालांकि, स्वामी प्रसाद मौर्य के सुरक्षा गार्ड्स ने उस युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
कार्यक्रम में शामिल
बता दें कि मौर्य एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां पहुंचे थे. घटना उस समय हुई जब वह अपनी कार से उतकर अपने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. इसी दौरान एक शख्स ने पहले उनके करीब आया और मौका मिलते ही उसने उनके सिर पर थप्पड़ जड़ दिया.
यह भी पढ़ें: कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, मानहानि केस में मिली जमानत, 7 साल पुराना मामला
घटना पर क्या क्या बोले मौर्य ?
इस घटना को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम योगी की सरकार में गुंडाराज और ठाकुरों को छूट देने का आरोप लगाया. स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस बात का दावा किया है कि करणी सेना के लोगों ने उनपर हमला किया है. उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में हमला होने से कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताया.
पुलिस ने दिया बयान
इस पूरे घटना पर मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव किया. अभी तक हमला करने वाले को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है.हालांकि, पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: बेबाक भाषण और कूटनीतिक सूझबूझ जिसकी बनी पहचान, विदेश मंत्रालय की बदल डाली सूरत
