Dhadak 2 OTT Release: 1 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज़ हुई रोमांटिक ड्रामा ‘धड़क 2’ को फैन्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अगर आप इस फिल्म को घर बैठे देखना चाहते हैं, तो यहां उसकी डिटेल्स लाए हैं.
6 August, 2025
Dhadak 2 OTT Release: रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ ने 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म में पहली बार सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी फैन्स को नज़र आई, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. अब तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. अगर आप ‘धड़क 2’ को देखने के लिए थिएटर नहीं जाना चाहते, तो अब आप इसका लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं. दरअसल, जल्द ही सिद्धांत और तृप्ति की ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है.
ओटीटी रिलीज
‘धड़क 2’ को थिएटर्स में देखने के बाद अब ऑडियन्स इसके ओटीटी प्रीमियर का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है. फिल्म के मेकर्स पहले ही बता चुके हैं कि ‘धड़क 2’ नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी, क्योंकि ये प्लेटफॉर्म फिल्म का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर है. हालांकि, ओटीटी पर इसकी रिलीज़ डेट अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं की गई है. लेकिन कहा जा रहा है कि ये रोमांटिक मूवी 12 से 26 सितंबर के बीच नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः Saiyaara नहीं, थियेटर में दर्शकों की पहली पसंद बनी ये फिल्म, 15 करोड़ की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बना लिए 100 करोड़
‘धड़क 2’ की कहानी?
साजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी ‘धड़क 2’, साउथ इंडियन मूवी परियेरुम पेरुमल (Pariyerum Perumal) की हिंदी रीमेक है, जो साल 2018 में रिलीज है. ये साल 2018 में आई ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल भी है. फिल्म की कहानी जातिवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर बेस्ड है, जिसे कॉलेज लव स्टोरी के साथ पेश किया गया है. ‘धड़क 2’ की कहानी नीलेश अहिरवार (सिद्धांत चतुर्वेदी) और विधि भारद्वाज की कहानी है. नीलेश एक लॉ स्टूडेंट है, जो अपनी क्लासमेट विधि से प्यार कर बैठता है. दोनों की मोहब्बत समाज की रूढ़ियों से टकराती है और नीलेश को उसकी कास्ट की वजह से काफी कुछ झेलना पड़ता है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘धड़क 2’ ने रिलीज़ के पहले हफ्ते में 14.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सिद्धांत और तृप्ति की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ जैसी ब्लॉकबस्टर से कड़ी टक्कर मिल रही है, जो 500 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. इसके अलावा ‘धड़क 2’ अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’, विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ और ‘महावतार नरसिंह’ जैसी फिल्मों के साथ भी क्लैश हुई. खैर, अगर आप कॉलेज रोमांस देखना पसंद करते हैं, तो ‘धड़क 2’ को मिस न करें. सिनेमाघरों में न देख पाए हों तो नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग के लिए भी वेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन वीकेंड में होगा OTT पर धमाका, नई फिल्में और सीरीज के साथ घर बैठे मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज
