Trump Increase Tariff On India : भारत और रूस के तेल व्यापार की वजह से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपना आपा खो रहे हैं और भारत पर हमला कर रहे हैं.
Trump Increase Tariff On India : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के साथ भारत के तेल खरीदने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पहले तो उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था लेकिन रूस के साथ भारत के व्यापार को देखते हुए उन्होंने 25 प्रतिशत और अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है, जिसके बाद से भारत पर कुल 50 प्रतिशत का टैरिफ लग गया है. ये इसी महीने 27 अगस्त से लागू होगा. 24 घंटे पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी.
आदेश पर किए हस्ताक्षर
बता दें कि ट्रंप ने आदेश पर साइन किया जिसके तहत भारत पर 25% का अतिरिक्त आयात शुल्क लगाया जाएगा. यह नया शुल्क तीन हफ्तों के बाद से लागू होना है और यह गुरुवार से लागू होने वाले पहले से तय 25% शुल्क में जोड़ा जाएगा.
रूस से व्यापार पर बौखलाए ट्रंप
गौरतलब है कि ट्रंप ने 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाते हुए कहा कि यह जरूरी और उचित है कि भारत से आयात होने वाले सामान पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाए, क्योंकि भारत सीधे या परोक्ष रूप से रूस से तेल खरीद रहा है. उन्होंने ये आदेश उस समय दिया है जब ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि वह भारत पर लगाए गए 25% शुल्क को रूस से तेल खरीदने की वजह से काफी बढ़ा देंगे.
यह भी पढ़ें: US-Russia : रूस-US के बीच बढ़ा तनाव, पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव पर तंज; भारत के टैरिफ पर सवाल
कई प्रतिबंध लगाएंगे ट्रंप
भारत और रूस के बीच जारी तेल और सैन्य व्यापार से ट्रंप बौखलाए हुए हैं. इसे लेकर वह अपनी ताकतों का गलत यूज कर रहे हैं. वह लगातार भारत के खिलाफ आक्रमक रुख दिखा रहे हैं और दबाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इस मामले पर भारत ने साफ कर दिया है कि वो ट्रंप के फैसलों के आगे नहीं झुकेगा. ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद कहा कि आपको कई सेकेंडरी सैंक्शन देखने को मिलेंगे. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि ट्रंप भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद भी पूरी तरह से खुश नहीं हैं और वे अब भारत पर कई सारे सेकेंडरी सैंक्शन भी लगा सकते हैं. सेकेंडरी सैंक्शन का मतलब होता है कि आर्थिक प्रतिबंध, जो किसी ऐसे देश पर लगाया जाता है, जो किसी ऐसे देश के साथ व्यापार करता है जिस पर पहले से ही प्राइमरी सैंक्शन लगाए गए हों.
भारत ने भी दिया जवाब
इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का एलान किया है. ट्रंप ने पिछले हफ्ते ही भारत 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया था और उन्होंने कहा था कि रूस के साथ व्यापार करने के लिए भारत पर अलग से जुर्माना लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:Trade Deal : ट्रंप का इंडिया टारगेट, रूस के साथ व्यापार पर लग रही मिर्ची; भारत ने दी प्रतिक्रिया
