Trump To Meet Putin : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक करने वाले हैं.
Trump To Meet Putin : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी टैरिफ को लेकर वह बड़ा बयान दे देते हैं तो कभी भारत और रूस के व्यापार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. वहीं, अब वह अगले हफ्ते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फेस-टू-फेस मिलने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद वह पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक कर सकते हैं. इस बीच उनका बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि वह पुतिन से जरूर मुलाकात करेंगे भले ही रूसी नेता यूक्रेन के जेलेंस्की से न मिलें. इसे लेकर जानकारी खुद ट्रंप ने दी है. उन्होंने बताया कि पुतिन से बातचीत हुई है और बहुत हद तक मुमकिन है के वो जल्द आमने-सामने बैठक करेंगे.
अपनी शर्त से पीछे हटे ट्रंप
हालांकि, इसके पहले खबर ये थी कि अमेरिका ने शर्त रखी है कि ट्रंप और पुतिन के बैठक से पहले पुतिन को पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक करनी होगी. लेकिन इस शर्त से अब ट्रंंप पीछे हट गए हैं.
किस लिए होने वाली है बैठक
आपको बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति की ये बैठक अहम बताई जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए नई रणनीति बन सकती है. इस विषय पर चर्चा करने के लिए वह अगले हफ्ते व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे, भले ही पुतिन ने अब तक यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक न की हो.
यह भी पढ़ें: Trade Deal : ट्रंप का इंडिया टारगेट, रूस के साथ व्यापार पर लग रही मिर्ची; भारत ने दी प्रतिक्रिया
शुक्रवार तक का दिया था समय
गौरतलब है कि ट्रंप ने रूस को यूक्रेन के साथ सीजफायर समझौते के लिए शुक्रवार तक का समय दिया था. अगर इस डेडलाइन तक बात नहीं बनी तो नए प्रतिबंधों की धमकी दी थी. ऐसे में पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल में कि क्या वह शुक्रवार तक के अपने डेडलाइन पर अभी भी कायम है? इसे लेकर ट्रंप ने कोई साफ जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यह पुतिन पर निर्भर है.. हम देखेंगे कि उन्हें क्या कहना है.
ट्रंप डाल रहे हैं दबाव
जब से ट्रंप सत्ता में लौटे हैं, तब से वह यूक्रेन पर सैन्य हमले को रोकने के लिए रूस पर दबाव डाल रहे हैं. इस कड़ी में क्रेमलिन (रूसी सरकार) ने भी गुरुवार को कहा कि आने वाले दिनों में पुतिन, ट्रंप के साथ एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन रूसी नेता ने जेलेंस्की को भी इसमें शामिल करने से साफ इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: Tariff War : भारत और रूस के व्यापार से बौखलाए ट्रंप, इंडिया पर लगाया 50 प्रतिशत का टैरिफ
