Home मनोरंजन War 2 से पहले ऋतिक रोशन की बॉक्स ऑफिस जर्नी पर डालें नज़र, दे चुके हैं एक से बढ़कर एक हिट्स

War 2 से पहले ऋतिक रोशन की बॉक्स ऑफिस जर्नी पर डालें नज़र, दे चुके हैं एक से बढ़कर एक हिट्स

by Preeti Pal
0 comment
War 2 से पहले ऋतिक रोशन की बॉक्स ऑफिस जर्नी पर डालें नज़र, दे चुके हैं एक से बढ़कर एक हिट्स

Hrithik Roshan’s Box Office Run: अगर आप ऋतिक रोशन फैन हैं और उनकी ‘वॉर 2’ का इंतजार कर रहे हैं, तो उससे पहले उनकी बॉक्स ऑफिस जर्नी पर एक नज़र डाल लें.

8 August, 2025

Hrithik Roshan’s Box Office Run: ऋतिक रोशन ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन आज उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सटार्स में शामिल है. अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ के साथ वो फिर से पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं, जो 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. इस स्पाई थ्रिलर में ऋतिक अपने रॉ एजेंट मेजर कबीर के रोल में वापसी कर रहे हैं. ‘वॉर 2’ में तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर विलेन बनकर आ रहे हैं. साथ में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं. ऐसे में ‘वॉर 2’ की रिलीज से पहले पिछले ऋतिक रोशन की बॉक्स ऑफिस जर्नी पर एक नज़र डाल लेते हैं.

फाइटर

पिछले साल रिलीज हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 212.74 करोड़ की कमाई की थी. ये उनकी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसके अलावा वर्ल्डवाइट फिल्म का कलेक्शन 358.84 करोड़ रुपये रहा.

विक्रम वेधा

साल 2022 में रिलीज हुई ‘विक्रम वेधा’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 78.9 करोड़ और टोटल 135.44 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ऋतिक के अलावा इस फिल्म में सैफ अली खान भी लीड रोल में हैं. बड़े स्टार्स और अच्छी कहानी के बाद भी विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई.

यह भी पढ़ेंःस्वतंत्रता दिवस पर देखें सेना का शौर्य, इन 5 बॉलीवुड फिल्मों में दिखी भारतीय सेना की बहादुरी और देश के लिए उनका त्याग!

वॉर

ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इसने दुनियाभर में 471 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसमें से 318.01 करोड़ रुपये भारत का कलेक्शन था. ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. ‘वॉर’ दोनों के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

सुपर 30

साल 2019 में ही ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 210 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसमें से 147.39 करोड़ रुपये इंडियन कलेक्शन था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा पंकज त्रिपाठी, अमित साध और मृणाल ठाकुर भी हैं.

बैंग बैंग

ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘बैंग बैंग’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली थी.

कृष 3

ऋतिक रोशन के होम प्रोडक्शन की ‘कृष 3’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे. साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म की टोटल कमाई 244.05 करोड़ रुपये थी. फिल्म में ऋतिक रोशन डबल रोल में हैं. साथ में प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय भी लीड रोल में हैं.

अग्निपथ

‘अग्निपथ’ साल 2012 में रिलीज हुई थी, जिसने दुनियाभर में 195.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये उस साल की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक थी. फिल्म में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त जैसे कलाकार लीड रोल में हैं.

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ एक ऐसी फिल्म है जिसे लोग बार बार देखना पसंद करते हैं. साल 2011 रिलीज हुई इस फिल्म की टोटल कमाई 153.1 करोड़ रुपये थी. इसमें ऋतिक रोशन के अलावा फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ेंःअगस्त में ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही हैं ये नई फिल्में और सीरीज, लिस्ट देखकर आप भी बना लें अपनी नई वॉचलिस्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?