OTT Releases in August:‘तेहरान’ से लेकर ‘सलाकार’ तक, इस महीने ओटीटी पर आपको एंटरटेन करने के लिए बहुत कुछ है. यहां देखें पूरी लिस्ट.
7 August, 2025
OTT Releases in August: ओटीटी हर हफ्ते लोगों के लिए नया धमाका लेकर आता है. ऐसे में अगस्त में भी हमें कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज देखने को मिलेंगी. चाहे आप एक्शन के शौक़ीन हों या ड्रामा और थ्रिलर लवर, अगस्त में ओटीटी पर एक से बढ़कर एक शो आ रहे हैं. यानी अगस्त में ओटीटी पर हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. ऐसे में आज आपके लिए अगस्त के महीने में ओटीट पर रिलीज होने वाली शानदार फिल्में और वेब सीरीज की एक लिस्ट लाए हैं.

मायासभा: द राइज ऑफ टाइटन्स
अगर आप साउथ सिनेमा के फैन हैं, तो तेलुगु सीरीज ‘मायासभा: द राइज ऑफ टाइटन्स’ जरूर देखें. ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर है, जो 7 अगस्त से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज में चैतन्य राव, दिव्या दत्ता और नासर जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे.

लवेंचर
11 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला रियलिटी शो ‘लवेंचर’ भी आपको एंटरटेन करने के लिए तैयार है. इस शो को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैसल शेख और बिग बॉस 13 फेम शेफाली बग्गा होस्ट करेंगे. एडवेंचर और एंटरटेनमेंट से भरपूर ये शो आपको जरूर पसंद आएगा.

सारे जहां से अच्छा
देशभक्ति से लबरेज नई वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. आप स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर इस सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं. सीरीज में प्रतीक गांधी, कृतिका कामरा और तिलोत्तमा शोम जैसे कलाकार लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ेंः रिलीज हुआ रजनीकांत की Coolie का धमाकेदार ट्रेलर, 14 अगस्त को War 2 को देगी टक्कर; तय है इसका हिट होना!

सलाकार
अगर आप स्पाई थ्रिलर शोज के शौकीनों हैं तो ‘सलाकार’ एक बेहतरीन ऑप्शन होगा. इस वेब सीरीज में नवीन कस्तूरिया और मौनी रॉय लीड रोल में नजर आएंगे. आप इस हाई-ऑक्टेन थ्रिलर सीरीज को 8 अगस्त से Jio Hotstar पर देख सकते हैं.

तेहरान
जॉन अब्राहम के फैन्स भी खुश हो सकते हैं, क्योंकि उनकी मचअवेटिड मूवी ‘तेहरान’ भी स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले रिलीज हो रही है. आप इस फिल्म को 14 अगस्त से ZEE5 पर देख पाएंगे. एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा नीरू बाजवा और मानुषी छिल्लर भी लीड रोल में हैं.

पीसमेकर सीजन 2
अगर आप जॉन सीना के फैन हैं तो उनकी ‘पीसमेकर सीजन 2’ भी देख सकते हैं. ये सीरीज 22 अगस्त से Jio Hotstar पर स्ट्रीम होगी. इस सीजन में जॉन सीना के अलावा डेनियल ब्रूक्स और फ्रेडी स्ट्रोमा जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे.

बटरफ्लाई सीजन 1
यहां हॉलीवुड की एक और वेब सीरीज है जिसका नाम है ‘बटरफ्लाई सीजन 1’. ये 13 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस सीरीज में पाइपर पेराबो और डैनियल डे किम जैसे इंटरनेशनल स्टार्स लीड रोल में हैं.
