Patriotic films: इस स्वतंत्रता दिवस इन फिल्मों के साथ भारतीय सेना के वीरों को सलाम करें. इसके लिए आज हम कुछ बेहतरीन देशभक्ति फिल्मों की लिस्ट लाए हैं.
7 August, 2025
Patriotic films: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, हम सबका दिल देशभक्ति के जज्बे से भर जाता है. अगर आप भी इस बार स्वतंत्रता दिवस पर देश के वीरों के बलिदान को याद करना चाहते हैं, तो ये बॉलीवुड फिल्में आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं. इन फिल्मों ने भारतीय सेना की वीरता, स्ट्रगल और बलिदान को पर्दे पर शानदार तरीके से पेश किया है. तो स्वतंत्रता दिवस को और भी खास बनाएं और देखिए ये शानदार फिल्में, जिनमें दिखती है भारतीय सैनिकों की निस्वार्थ सेवा और देश के लिए दी गई उनकी कुर्बानियां.

बॉर्डर
जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ 1997 में रिलीज हुई थी. ये भारत-पाकिस्तान के बीच हुई कारगिल वॉर पर बेस्ड है. इसमें भारतीय सेना की बहादुरी और उनके परिवारों के स्ट्रगल को दिखाया गया है. बॉर्डर में सनी देओल, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट, जैकी श्रॉफ, राखी, पुनीत इस्सर और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. 15 अगस्त के दिन आप इस फिल्म को घर बैठे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

लक्ष्य
फरहान अख्तर की फिल्म ‘लक्ष्य’ साल 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, ओम पुरी और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं. ये फिल्म भी कारगिल वॉर पर ही बेस्ड है. आप इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

शेरशाह
साल 2021 में रिलीज हुई विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म ‘शेरशाह’ भी स्वतंत्रता दिवस पर देखने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. ये फिल्म भारतीय सैनिक कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता की गाथा है, जिन्होंने कारगिल वॉर के दौरान देश के लिए अपनी जान दी. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा और कियारा आडवाणी ने उनकी मंगेतर डिंपल चीमा का रोल किया है. आप इस ब्लॉकबस्टर मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो पर कभी भी देख सकते हैं.

मेजर
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की सच्ची कहानी पर बेस्ड फिल्म ‘मेजर’ साल 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने ऑडियन्स को 26/11 मुम्बई हमले में उनके साहस और बलिदान की याद दिलाई. फिल्म में अदीवी शेष की शानदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता. उनके अलावा ‘मेजर’ में सई मांजरेकर, शोभिता धूलिपाला, रेवती और प्रकाश राज जैसे एक्टर्स भी हैं. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

शौर्य
समर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘शौर्य’ साल 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में केके मेनन, राहुल बोस, दीपक डोबलियाल, मिनीषा लाम्बा और जावेद जाफरी लीड रोल में हैं. ये फिल्म स्वदेश दीपक के हिंदी प्ले कोर्ट मार्शल से इंस्पायर है. आप इस फिल्म को वूट सिलेक्ट के साथ साथ फ्री में यूट्यूब पर भी देख सकते हैं.
