Kapil Sharma Get Thread : कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. एक बार फिर से उनके कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर फायरिंग की गई है.
Kapil Sharma Get Thread : कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार फिर से कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर फायरिंग की गई है. इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. ऐसे में लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि कॉमेडियन ने सलमान को नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 2 के पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट बुलाया था. कपिल का सलमान खान को अपने शो पर बुलाना बिश्नोई गैंग को पसंद नहीं आया है. इसका बदला लेने के लिए कपिल के कैफे पर फायरिंग की गई. इतना ही नहीं ऑडियो में धमकी देते हुए कहा है कि जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा.
कपिल समेत बॉलीवुड को मिली धमकी
इस ऑडियो में हैरी बॉक्सर ने न केवल कपिल शर्मा को बल्कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को धमकी दी है. ऑडियो में कहा कि कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर पहले और अब इसलिए फायरिंग की गई है क्योंकि इसने सलमान खान को अपने शो के उद्घाटन पर बुलाया था. अगली बार जो भी डायेक्टर, प्रोड्यूसर या कलाकार सलमान के साथ काम करेंगा, इन सबको वार्निंग नहीं देंगे. अब सीधी गोली चलेगी छाती पर.
यह भी पढ़ें: Huma Qureshi के चचेरे भाई की हुई हत्या, पार्किंग पर हुआ विवाद; आरोपी गिरफ्तार-जांच में पुलिस
मुंबई का माहौल कर देंगे खराब
इस ऑडियो में हैरी बॉक्सर ने आगे कहा कि हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि तुम लोग सोचा भी नहीं सकोगे. अगर सलमान के साथ किसी ने भी काम किया. चाहे छोटा मोटा कलाकार हो, छोटा मोटा डायरेक्टर हो, हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे, हम उसको मार देंगे. किसी भी हद तक जाना पड़ेगा मारने के लिए, हम उसको मार देंगे. कोई भी अगर सलमान के साथ काम करेगा तो वह अपनी मौत का जिम्मेदार खुद होगा.
इंडस्ट्री में डर का माहौल
गौरतलब है कि कपिल को मिली धमकी के बाद से इंडस्ट्री में डर का माहौल बना हुआ है. लॉरेंस बिश्नोई और सलमान की दुश्मनी सालों पुरानी है. सलमान खान ने फिल्म हम साथ-साथ हैं के दौरान काले हिरण के शिकार किया था जिसके बाद से ही लॉरेंस उनके पीछे पड़ा है. गैंग ने कई बार सलमान पर हमला करने की कोशिश की है. उनके घर पर भी फायरिंग करवाई. लॉरेंस चाहता है कि सलमान काले हिरण के शिकार मामले को लेकर उसके समाज से माफी मांगे.
